आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना वायरस के 98 नए मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 3742 पहुंच गई है। जिलाधिकारी पीएन सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि 86 और मरीजों को इस बीमारी से स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2,889 हो गई है। उन्होंने बताया कि अभी 741 मरीजों का इलाज चल रहा है और इस महामारी से एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 112 हो गई है।
वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के अब तक एक दिन में सर्वाधिक 7,103 नए मामले सामने आए और इस तरह प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,99,045 हो गई। राज्य में इस महामारी से 76 और मरीजों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 4,282 पहुंच गयी है। अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया, 'प्रदेश में इस समय 67,321 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 2,27,442 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले चौबीस घंटे में 76 रोगियों की मौत हुई है।'
पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7,103 नए मामले सामने आए। यह एक दिन में सर्वाधिक नये मामले सामने आने का नया रिकॉर्ड है। इससे पहले प्रदेश में एक दिन में सर्वाधिक 7042 मामले बृहस्पतिवार को सामने आए थे।