- सावन मास के दूसरे सोमवार को बल्केश्वर महादेव मंदिर पर लगेगा मेला
- सोमवार को बल्केश्वर महादेव मंदिर पर हजारों श्रद्धालु शहर के शिव मंदिरों की करेंगे परिक्रमा
- शहर मे 24 व 25 जुलाई को परिक्रमा समाप्त होने तक डायवर्जन रहेगा लागू
Agra Traffic Diversion: उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में सावन मास के दूसरे सोमवार को बल्केश्वर महादेव मंदिर पर मेला लगेगा। इस दौरान हजारों श्रद्धालु शहर के शिव मंदिरों की परिक्रमा करेंगे। इसको देखते हुए प्रशासन की ओर से यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। एसपी ट्रैफिक अरुण चंद ने बताया कि रात को खुलने वाली नो एंट्री नहीं खुलेगी।
सावन मास के दूसरे सोमवार पर बल्केश्वर महादेव मंदिर पर मेला लगेगा। इस दौरान शिव मंदिरों की परिक्रमा भी लगाई जाएगी। इसको देखते हुए पुलिस ने यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। 24 जुलाई की शाम 04 बजे से 25 जुलाई को परिक्रमा समाप्त होने तक डायवर्जन लागू रहेगा। शहर की सीमा में भारी वाहनों को एंट्री नहीं होगी।
परिक्रमा मार्ग पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित
सावन मास में श्रद्धालु इन मार्गों से होकर जाएंगे मेला क्षेत्र और मंदिर परिसर राज राजेश्वर महादेव मंदिर, राजपुर चुंगी, माल रोड, एसएसपी आवास के सामने बालूगंज, एसबीआई तिराहा, रावली मंदिर, पुलिस लाइन, तहसील चौराहा, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर, रामनगर की पुलिया, बोदला, कारगिल तिराहा, सिकंदरा, कैलाश महादेव मंदिर, खंदारी, बल्केश्वर महादेव मंदिर, वाटर वर्क्स, जीवनी मंडी, मन: कामेश्वर मंदिर, हाथी घाट, विक्टोरिया पार्क तिराहा, पुरानी मंडी, मुगल पुलिया, गोबर चौकी होते हुए मंदिर पहुंचा जा सकेगा। दो दिनों के लिए परिक्रमा मार्ग पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान भारी वाहनों को डायवर्जन के जरिए शहर से बाहर निकाला जाएगा।
अन्य जिलों से आने वाले वाहनों का डायवर्जन
आगरा शहर में दिल्ली से आने वाले भारी वाहन थाना रिफाइनरी के टाउनशिप चौराहा से गोकुल बैराज होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे और अन्य वैकल्पिक मार्ग से निकलेंगे। आगरा में हाथरस से आने वाले भारी वाहन सिकंदराराऊ और मथुरा की ओर से शहर से बाहर निकलेंगे। आगरा शहर से होकर फिरोजाबाद से मथुरा की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन कुबेरपुर कट से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर निकलेंगे। आगरा शहर के मथुरा से फिरोजाबाद जाने वाले भारी वाहन रैपुरा जाट से दक्षिणी बाईपास, रोहता नहर चौराहे, दिगनेर मार्ग, इनर रिंग रोड से भारी वाहनों को निकाला जाएगा। फिरोजाबाद से ग्वालियर, जयपुर जाने वाले भारी वाहन कुबेरपुर कट, इनर रिंग रोड, दिगनेर पुलिया, रोहता नहर होकर जाएंगे। हाथरस से आगरा आने वाले समस्त प्रकार के वाहन, जिनको फिरोजाबाद जाना है, वह खंदौली, मुड़ी चौराहा, एत्मादपुर से एनएच 19 होकर जाना होगा।