- 28 से अधिक बनी नई कॉलोनियों का सर्किल रेट होगा निर्धारित
- 30 से ज्यादा सड़कों का भी निर्धारित होगा सर्किल रेट
- आम जनता से भी मांगे गए हैं सर्किल रेट को लेकर सुझाव
Agra Circle Rate: ताजनगरी आगरा में पांच साल में 30 से अधिक सड़क और 28 से अधिक बनी नई कॉलोनियों का सर्किल रेट निर्धारित किया जाएगा। तहसीलदार व सब रजिस्ट्रार सर्वे कर प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं। यह सर्किल रेट से संबंधित प्रस्ताव मंगलवार तक एआईजी को देंगे। एक अगस्त से जिले में नए सर्किल रेट लागू होने को लेकर प्रशासन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। उधर, जनप्रतिनिधियों, अधिवक्ताओं, बिल्डरों व आम जनता से सर्किल रेट को लेकर सुझाव मांगे गए हैं। हालांकि अभी तक किसी जनप्रतिनिधि ने अपने सुझाव नहीं भेजे हैं।
सर्वे के दौरान निकल कर आया कि, सिकंदरा, दहतोरा, बिचपुरी, रोहता, सेवला, राजपुरचुंगी, अलबतिया, इटौरा, गैलाना, दयालबाग, ताजगंज, सदर, बरौली अहीर, फतेहाबाद रोड एवं बमरोली कटारा आदि क्षेत्रों में नई कॉलोनिया विकसित हुई हैं।
नई सड़क और नई कॉलोनियों का सर्किल रेट किया जाएगा निर्धारित
इसके अलावा दक्षिणीबाईपास से बने लिंक रोड, आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ते हुए बनीं सड़कें, यमुना एक्सप्रेसवे, लखनऊ एक्सप्रेसवे, इनर रिंग रोड के पास जोड़े गए लिंक रोड, मोहम्मदपुर, लखनपुर, दहतोरा, ग्वालियर रोड, जयपुर रोड, शमसाबाद व फतेहाबाद रोड आदि पर तमाम नई सड़क जो कॉलोनियों आदि को जोड़ते बनाई गई है। इनका भी सर्किल रेट इस बार निर्धारित किया जाएगा।
बाजारी मूल्य और सर्किल रेट में काफी अंतर
वहीं कुछ कॉलोनियों, बाजारों आदि को लेकर भी प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जहां बाजारी मूल्य व सर्किल रेट में काफी अंतर है। निबंधन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि, सर्किल रेट व बाजारी मूल्य एक होना चाहिए। इसके लिए ही सर्वे कराया गया है। उधर, एआईजी निबंधन एसके सिंह ने बताया कि, तहसीलदार, सब रजिस्ट्रार आदि सर्वे कर प्रस्ताव तैयार कर मंगलवार तक देंगे। साथ ही जनप्रतिनिधियों, बिल्डर व आम जनता से जुझाव मांगे गए हैं।
यहां पहली बार बढ़ेगा सर्किल रेट
चित्रकूट धाम फेज-1, चित्रकूट धाम फेज-2, बसेरा वाटिका, एकता एन्क्लेव फेज-1, एकता एन्क्लेव फेज-2, कृष्ण टाउन, राधिका एस्टेट, बसंत वाटिका, अंजनी धाम, आगरा ग्रीन वैली में पहली बार सर्किल रेट बढ़ेगा।