- Kawasaki ने भारत में 2022 Ninja 300 को लॉन्च कर दिया है
- नए मॉडल में नया कलर स्कीम और बॉडी ग्राफिक्स दिए गए हैं
- नए मॉडल को लाइम ग्रीन, कैंडी लाइम ग्रीन और इबोनी कलर ऑप्शन में उतारा गया है
जापानी मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर Kawasaki ने भारत में 2022 Ninja 300 को लॉन्च कर दिया है। 2022 Kawasaki Ninja 300 की एक्सशोरूम कीमत 3.37 लाख रुपये रखी गई है। इस नए मॉडल के लिए कावासाकी ने कलर स्कीम और ग्राफिक्स को अपडेट किया है। वहीं, कीमत और इंजन को पिछले मॉडल की ही तरह रखा गया है।
2022 Kawasaki Ninja 300 लगभग पिछले मॉडल की ही तरह है। हालांकि, नए मॉडल में नया कलर स्कीम और बॉडी ग्राफिक्स दिए गए हैं। कीमत भी पहले वाले मॉडल की ही तरह है।
TIPS: तपती गर्मी में भी कार को रखें ठंडा, अपनाएं ये तरीके
नए मॉडल को लाइम ग्रीन, कैंडी लाइम ग्रीन और इबोनी कलर ऑप्शन में उतारा गया है। पहले के दो ऑप्शन्स में डुअल-टोन फिनिशिंग और अपडेटेड ग्राफिक्स दिए गए हैं। वहीं, बाद वाले में मोनो टोन फिनिशिंग और ग्रीन और ग्रे कलर वाले स्ट्रिप्स दिए गए हैं।
इंजन की बात करें तो 2022 Kawasaki Ninja 300 में 296 cc, पैरेलल-ट्विन फोर-स्ट्रोक लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। ये इंजन पिछले मॉडल वाला ही है। ये इंजन 38.4 hp का पावर और 26 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीज मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
क्या आपकी कार में हैं ये 5 फीचर्स? अगर नहीं तो आपको करना चाहिए अपग्रेड
ब्रेक्स की बात करें तो इसके फ्रंट में टू-पिस्टन कैलिपर्स के साथ सिंगल 290mm पेटल डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, रियर में टू-पिस्टन कैलिपर्स के साथ 220mm पेटल डिस्क ब्रेक मौजूद हैा ब्रेकिंग के लिए डुअल-चैनल ABS का भी सपोर्ट दिया गया है।