- 2022 BMW G 310 R भारत में लॉन्च
- भारत में एक्सशोरूम कीमत 2.70 लाख
- KTM 390 Duke, कावासाकी Z400 से मुकाबला
2022 BMW G 310 R India Launch: ग्लोबल मार्केट के बाद BMW मोटरराड ने भारत में नई G 310 R स्ट्रीट नेकेड बाइक लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 2.70 लाख रुपये है. इस नए मॉडल की कीमत में कंपनी ने 5,000 रुपये का इजाफा किया है और सालाना अपडेट के अंतर्गत नई मोटरसाइकिल को कई सारे नए रंगों में लॉन्च किया गया है, इन कलर्स में रेसिंग ब्लू, रेसिंग रेड और कॉस्मिक ब्लैक 2 शामिल हैं. नए रंगों के अलावा BMW मोटरराड ने अपडेटेड मॉडल में अन्य कोई बदलाव नहीं किया है.
मिला पहले जैसा इंजन
नई बाइक के साथ पिछले मॉडल वाला 313CC सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 33.5 बीएचपी ताकत और 28 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिपर क्लच से लैस किया है. कंपनी ने यही इंजन G 310 GS मोटरसाइकिल के साथ भी दिया है जो एक एडवेंचर टूरिंग मॉडल है. G 310 R के अगले हिस्से में यूएसडी फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं, इसके अलावा दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स और डुअल चैनल एबीएस भी इसे दिया गया है.
ये भी पढ़ें : बिना किसी स्टिकर के नजर आई Royal Enfield की नई Bullet 350, सामने आई महत्वपूर्ण जानकारी
किनसे है नई बाइक का मुकाबला
BMW मोटरराड की ये बाइक फुल एलईडी लाइटिंग सिस्टम, अडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर्स और पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आई है. 2022 G 310 R लॉन्च के साथ की कंपनी ने KTM 390 Duke और कावासाकी Z400 के लिए मुकाबले को कुछ अपडेट कर दिया है. इसके अलावा BMW ने भारत में एक और नई मोटरसाइकिल G 310 RR लॉन्च कर दी है जिसके बारे में तमाम जानकारी हम आपको अगली खबर में देने वाले हैं.