- Maruti Suzuki अपनी नई Ertiga MPV को भारत में 15 अप्रैल को लॉन्च करने वाला है
- ग्राहक 11,000 रुपये देकर 2022 Ertiga को बुक कर सकते हैं
- इसमें कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलेगा
Maruti Suzuki अपनी नई Ertiga MPV को भारत में 15 अप्रैल को लॉन्च करने वाला है। फिलहाल लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने इसकी बुकिंग ओपन कर दी है। ग्राहक 11,000 रुपये देकर 2022 Ertiga को बुक कर सकते हैं। बुकिंग मारुति सुजुकी एरीना डीलरशिप या कंपनी की वेबसाइट के जरिए की जा सकती है।
Ertiga के लिए ये मिड-साइकिल रिफ्रेश होगा और इसमें काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक नया K15C DualJet DualVVT इंजन Maruti की स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। ये मौजूदा K15B यूनिट की तुलना में एक्स्ट्रा 10bhp प्रोड्यूस करेगा।
लॉन्च से पहले सामने आई Hyundai Creta Knight एडिशन की कीमत, यहां करें चेक
फिलहाल ये कंफर्म है कि 2022 Ertiga के लिए 1.5-लीटर K15C इंजन को या तो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या फिर नए 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जा सकता है। नया 6-स्पीड ऑटोमैटिक मौजूदा Ertiga के 4 स्पीड यूनिट को रिप्लेस करेगा।
इसके अलावा नई Ertiga में नया ग्रिल और कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलेगा। Maruti Suzuki नई 2022 Ertiga को अपने S-CNG सेटअप के साथ भी ऑफर करेगा। 2022 मॉडल के लिए S-CNG को VXi और ZXi वेरिएंट्स के साथ ऑफर किया जाएगा।
March 2022: ये हैं टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारें, लिस्ट में Maruti Suzuki का है दबदबा
नई अर्टिगा के लिए बुकिंग शुरू करने की घोषणा करते हुए, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, '750,000 से ज्यादा खुश ग्राहकों के साथ, अर्टिगा भारत के एमपीवी बाजार में एक गेम-चेंजर रही है। हमें नेक्स्ट-जेन अर्टिगा को पेश करते हुए खुशी हो रही है, जो स्टाइल, स्पेस, टेक्नोलॉजी, सेफ्टी, कंफर्ट और एक साथ यात्रा करने की सुविधा को रिडिफाइन करती है।