- 60 हजार रुपये देकर घर लाएं Citroen C3
- जानें कितनी बनेगी हर महीने कार की EMI
- 5.71 लाख रुपये है C3 की शुरुआती कीमत
Citroen C3 EMI And Down Payment: सिट्रॉएन ने हाल ही में C3 भारत में लॉन्च की है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.71 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 8.05 लाख रुपये तक जाती है. फिलहाल कंपनी ने इन सभी कीमत को इंट्रोडक्टरी रखा है. फ्रांस की कार निर्माता द्वारा भारतीय मार्केट में ये दूसरी कार है जिसकी बुकिंग लेना कंपनी ने 1 जुलाई से शुरू कर दिया है. ये बी-सेगमेंट की एसयूवी जैसी दिखने वाली हैचबैक है जो काफी खूबसूरत है और मुकाबले के हिसाब से निश्चित तौर पर ग्राहकों को खासा प्रभावित करने वाली है. यहां हम आपको दे रहे हैं डाउन पेमेंट, लोन, EMI और इसकी बाकी तमाम जानकारी.
60,000 रुपये डाउन पेमेंट पर घर लाएं
अगर आप भी ये नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम यहां आपको बता रहे हैं किस वेरिएंट के लिए कितना डाउन पेमेंट देकर आप C3 घर ला सकते हैं. इसके अलावा EMI और रेट ऑफ इंट्रस्ट की जानकारी भी यहां दी गई है. शुरुआत सिट्रॉएन C3 के बेस वेरिएंट लिव से करते हैं जिसे महज 60,000 रुपये डाउन पेमेंट देकर खरीदा जा सकता है. दिल्ली में इसकी ऑनरोड कीमत 6.27 लाख रुपये है जिसके लिए आपको 9.8 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से 5 साल तक 11,993 रुपये EMI देनी होगी.
बाकी वेरिएंट्स का क्या बैठेगा गणित
सिट्रॉएन C3 फील वेरिएंट की दिल्ली में ऑनरोड कीमत 7.46 लाख रुपये है. इसे 75,000 रुपये डाउन पेमेंट देकर 9.8 प्रतिशत ब्याज दर पर 5 साल के लिए 14,191 EMI देकर खरीदा जा सकता है. C3 फील टर्बो की बात करें तो यहां डाउन पेमेंट 90 हजार रुपये है और 5 साल के लिए 9.8 प्रतिशत ब्याज पर आपको इसकी EMI 17,222 रुपये पड़ेगी. यहां ग्राहक अपने हिसाब से डाउन पेमेंट और EMI का टेन्योर खुद चुन सकते हैं, हमने का मतलब अगर आप 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको इसकी EMI बहुत कम देनी होगी.
ये भी पढ़ें : हैचबैक सेगमेंट पर फिर कब्जा करने आ रही Maruti Suzuki की नई जनरेशन Alto, अगस्त में आएगी
10-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम
नई सिट्रॉएन C3 के केबिन में 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है. इसके साथ मिरर स्क्रीन फंक्शन भी दिया गया है जिसके जरिए ड्राइवर ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो एप्स का इस्तेमाल कर सकता है. इसके अलावा कार को मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, यहां यूएसबी चार्जर और 12 वोल्ट का सॉकेट भी मिला है. भारत में फिलहाल इस कार का कोई सीधा मुकाबला मौजूद नहीं है, फिर इसकी टक्कर मारुति सुजुकी स्विफ्ट, ह्यून्दे ग्रैंड आई10 निऑस, टाटा पंच, यहां तक कि निसान मैग्नाइट और रेनॉ काइगर जैसी कारों से होने वाला है.
टर्बो इंजन का विकल्प भी मिला
सिट्रॉएन C3 के साथ दो 1.2-लीटर प्योरटेक पेट्रोल इंजन दिए गए हैं. इनमें से पहला 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 81 बीएचपी ताकत बनाता है और इसके साथ कंपनी ने 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है. दूसरे नंबर पर 1.2-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन आता है जो 108 बीएचपी ताकत और 190 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी ने इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है. टर्बो इंजन के साथ ये कार 10 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है. सामान्य 1.2-लीटर इंजन वाला मॉडल एक लीटर पेट्रोल में 19.8 किमी तक चलता है, वहीं टर्बो पेट्रोल इंजन इस कार को 19.4 किमी/लीटर का माइलेज देता है.