- हीरो इलेक्ट्रिक का ऑनलाइन सेल्स प्लेटफॉर्म
- अब घर बैठे कर सकते हैं हीरो EV की बुकिंग
- शोरूम द्वारा घर तक पहुंचाया जाएगा स्कूटर
Hero Electric Scooter Online Sales Platform: हीरो इलेक्ट्रिक ने बिक्री में इजाफा करने के लिए सोमवार को हाइब्रिड सेल्स चैनल लॉन्च कर दिया है. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता ने कहा है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बुकिंग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से ली जाएगी, वहीं इनकी डिलीवरी कंपनी की डीलरशिप के जरिए होगी. कंपनी ने दावा किया है कि हीरो इलेक्ट्रिक ने पहली बार हाइब्रिड सेल्स मॉडल की शुरुआत कोविड-19 के दौरान की थी, हालांकि शोरूम की बिक्री से इसकी बराबरी ना होने के बाद इसे बंद कर दिया गया था.
इसी साल के अंत तक 2.5 लाख बिक्री का अनुमान
हीरो इलेक्ट्रिक ने ये दावा भी किया है कि बढ़ती बुकिंग का ये ट्रेंड संकेत देता है कि इसी साल के अंत तक कंपनी 2.50 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन बेच सकती है. इस मांग की पूर्ती के लिए अब हीरो पूरी तरह तैयार है. हीरो इलेक्ट्रिक के सीईओ सोहिंदर गिल ने कहा, “कंपनी ग्राहकों से आमने-सामने की मुलाकात में बहुत विश्वास रखती है जहां EV की राइड और इसके एहसास के लिए हमारा माहिर नेटवर्क तैयार है.”
ये भी पढ़ें : सिंगल चार्ज में 236 KM तक चलेगा ये तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखते ही खरीदने का मन करेगा
घर पहुंच सेवा मिलेगी
सोहिंदर ने आगे बताया कि अब ग्राहकों में ऑनलाइन खरीद का भरोसा बढ़ चुका है क्योंकि उनके जानकार उन्हें इसकी जानकारी देने लगे हैं. इसकी खरीद के लिए ग्राहक शोरूम पहुंच सकते हैं या फिर इलेक्ट्रिक स्कूटर की घर पहुंच सेवा का फायदा भी उठा सकते हैं. ग्राहकों की खरीद के अनुभव को और भी बेहतर बनाने पर ब्रांड लगातार काम करता रहता है, इसके अलावा ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए हम देशभर में अपनी पहुंच को और भी ज्यादा मजबूत कर रहे हैं.