नई दिल्ली: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने देश में अपनी नई एक्टिवा लॉन्च कर दी है। कंपनी ने एक्टिवा 6जी बीएस 6 को लॉन्च किया है। ये स्कूटर दो विकल्प में मौजूद है। होंडा की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, 110 सीसी के इस स्कूटर के डिलक्स वेरिएंट की कीमत 65,412 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। वहीं होंडा एक्टिवा 6जी बीएस 6 एक्टिवा 5जी से 7500 रुपये ज्यादा कीमत पर आता है।
स्कूटर के आधारभूत डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि इसमें टेलीस्कोपिक फॉर्क, 12 इंच का बड़ा फ्रंट व्हील दिया गया है। इसके साथ ही स्कूटर में पास लाइट स्विच और फ्यूल कैप स्विच दिया गया है। कंपनी ने स्कूटर का बीएस 6 वेरिएंट लॉन्च किया है, जो 110 सीसी सेगमेंट में टीवीएस जुपिटर के बाद आती है। होंडा एक्टिवा 6जी बीएस 6 की शुरुआती कीमत 63,912 रुपये है।
कंपनी ने 110 सीसी के इंजन को बीएस 6 नॉर्म्स के मुताबिक अपग्रेड कर दिया है। ये इंजन एक्टिवा 5जी के मुकाबले कम ताकत प्रदान करती है। स्कूटर का पावर आउटपुट 0.17 पीएस तक घटा है। नया मॉडल 8000 आरपीएम पर 7.89 पीएस की ताकत प्रदान करता है, जबकि एक्टिवा 5जी 7500 आरपीएम पर 8.07 पीएस की ताकत प्रदान करती है।
वहीं टॉर्क की बात करें तो नए एक्टिवा का टॉर्क पुरानी के मुकाबले 5,250 आरपीएम पर 9 एनएम से घटकर 8.79 एनएम हो गया है। होंडा एक्टिवा 6जी में साइलेंट स्टार्ट सिस्टम दिया गया है, जो एक्टिवा 125 बीएस 6 में भी उपलब्ध है। होंडा का दावा है कि नई एक्टिवा पुराने के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट है।