- स्कूटर सेगमेंट में फिर तहलका मचाएगी होंडा
- जारी किया नए एक्टिवा 7G का पहला टीजर
- बड़े बदलावों के साथ भारत में लॉन्च होगा 7G
Honda Activa 7G Teaser: होंडा एक्टिवा भारतीय ग्राहकों के बीच बेहद पसंद किया जाने वाला स्कूटर है जिसकी मौजूदा 6जी जनरेशन कंपनी ने 2020 में लॉन्च की थी. इसके साथ कंपनी ने बीएस6 मानकों वाला इजन और नए पुर्जे दिए थे जिनमें टेलिस्कोपिक फोर्क्स और ईंधन भरने के लिए बाहरी हिस्से में कैप दिया गया था. अब भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर और भी धाकड़ अंदाज में पेश किया जाने वाला है जिसका नाम होंडा एक्टिवा 7G होगा और इसका ताजा टीजर कंपनी ने जारी कर दिया है. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया जल्द नया स्कूटर भारत में लॉन्च करने वाली है.
क्या दिखा नए टीजर में
होंडा टू-व्हीलर्स द्वारा लॉन्च एक्टिवा 7G के पहले टीजर में कंपनी ने स्कूटर का चेहरा दिखाते हुए लिखा है कमिंग सून. इसके चेहरे पर हेडलैंप के आजू-बाजू टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं जिससे साफ होता है कि ये स्टैंडर्ड एक्टिवा मॉडल है, ना कि एक्टिवा 125. एक्टिवा 7G की ज्यादा जानकारी फिलहाल कंपनी ने उपलब्ध नहीं कराई है, लेकिन कंपनी के पुराने रिकॉर्ड पर नजर डालें तो होंडा टू-व्हीलर्स अभी इस स्कूटर के कई सारे टीजर जारी करने वाली है.
ये भी पढ़ें : 50 हजार से भी कम कीमत पर खत्म हो जाएगा महंगे पेट्रोल का टेंशन, धांसू फीचर्स वाले 2 स्कूटर लॉन्च
बड़े बदलावों के साथ आएगा एक्टिवा 7G
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया नए एक्टिवा 7G स्कूटर को 6जी या इससे पहले के सभी नए स्कूटर्स के मुकाबले बड़े बदलावों के साथ पेश करने वाली है. एक्टिवा 7G के साथ पहले की तरह 110 सीसी इंजन मिलेगा जो 7.68 बीएचपी ताकत और 8.79 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. इसके साथ 6जी वाली सभी खूबियां मिलेंगी जिनमें माइलेज, बूट स्पेस, साइलेंट स्टार्टर मोटर आदि शामिल हैं. होंडा सामान्य तौर पर एक्टिवा 7G के साथ सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एलईडी हेडलैंप दे सकती है.