- 2022 ह्यून्दे वेन्यू फेसलिफ्ट पर लंबी वेटिंग
- अभी बुक करने पर 3 महीने बाद मिलेगी
- 7.53 लाख रुपये शुरुआती कीमत पर लॉन्च
Hyundai Venue Facelift Bookings: ह्यून्दे की नई वेन्यू फेसलिफ्ट लॉन्च होते ही हिट नजर आ रही है. कंपनी ने 2022 वेन्यू को बड़े बदलावों के साथ 7.53 लाख रुपये कीमत पर पेश किया है जो टॉप मॉडल के लिए 9.99 लाख रुपये तक जाती है. लॉन्च इवेंट पर ही कंपनी ने ऐलान कर दिया है कि नई वेन्यू फेसलिफ्ट (New Venue Facelift) के लिए करीब 15,000 बुकिंग्स हासिल कर ली हैं. इसके अलावा Hyundai की मौजूदा Venue की 25,000 यूनिट अब भी स्टॉक में हैं जिन्हें कंपनी पहले क्लियर करना चाह रही है. अभी बुक करें तो 3 महीने बाद मिलेगी कार ह्यून्दे मोटर इंडिया की सेल्स, मार्केटिंग और सर्विस के डायरेक्टर तारुण गर्ग ने कहा, “सेमीकंडक्टर चिप की तंगी के चलते 1.35 लाख ग्राहक अपनी अलग-अलग ह्यून्दे कारों का इंतजार कर रहे हैं. हमने नई ह्यून्दे वेन्यू भारत में लॉन्च कर दी है जिसपर 3 महीने की वेटिंग ग्राहकों को दी जा रही है. फिलहाल हमारी प्राथमिकता बैकलॉग क्लियर करने की है, कुछ ग्राहक अब पुरानी की जगह नई वेन्यू खरीदना चाह रहे हैं.” कितनी बदली नई वेन्यू फेसलिफ्ट ह्यून्दे ने नई वेन्यू के लिए बुकिंग लेना पहले ही शुरू कर दिया था और 21,000 रुपये टोकन के साथ आप इस कार को बुक कर सकते हैं. अपडेटेड मॉडल को 5 वेरिएंट्स E, S, S+/S (O), एसएक्स और Sस (O) में लॉन्च किया गया है. 2022 वेन्यू फेसलिफ्ट का चेहरा काफी बदल गया है जो अब नई तराशी हुई ग्रिल, स्प्लिट हेडलैंप्स और नए एलईडी डीआरएल के साथ आया है. पिछले हिस्से पर नजर डालें तो वेन्यू फेसलिफ्ट में नए एल शेप रैपअराउंड एलईडी टेललाइट्स लगाए गए हैं जो एक एलईडी लाइट बार से जुड़े हुए हैं. 7 अलग रंगों में पेश ह्यून्दे ने नई वेन्यू फेसलिफ्ट को 7 नए रंगों में लॉन्च किया है जिनमें पोलर व्हाइट, टायफून सिल्वर, फैंटम ब्लैक, डेनिम ब्लू, टाइटन ग्रे, फेयरी रैड और फेयरी रैड के साथ ब्लैक रूफ शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी ने नई कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ 16-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स भी दिए हैं. कंपनी ने ये दावा भी किया है कि नई वेन्यू को सेगमेंट में पहली बार दिए गए कुछ फीचर्स से लैस किया गया है. पिछले हिस्से में 2 स्टेप रिक्लाइनिंग सीट्स दी गई हैं और बतौर कनेक्टेड कार 60 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स में से कई रिमोट से इस्तेमाल किए जा सकते हैं. कितना दमदार है कार का इंजन 2022 ह्यून्दे वेन्यू के साथ पहले की तरह 3 इंजन विकल्प दिए गए हैं जिनमें पेट्रोल और डीजल दोनों टाइप शामिल हैं. इनमें से पहला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 83 पीएस ताकत और 113.8 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, ये इंजन सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. दूसरे नंबर पर 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन आता है जो 120 पीएस ताकत और 172 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, इस इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिए गए हैं. अंत में 1.5-लीटर ऑयल बर्नर इंजन वेन्यू को मिला है जो 100 पीएस ताकत और 240 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. इस इंजन के साथ सामान्य तौर पर 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. नई वेन्यू को और क्या-क्या मिला ह्यून्दे इंडिया ने नई वेन्यू फेसलिफ्ट के साथ 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और ब्लूलिंक ऐप के लिए 3 साल का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दिया है. इसके अलावा नई कार को सेगमेंट में पहली बार इलेक्ट्रिक तौर पर अडजस्ट होने वाली ड्राइवर्स सीट दी गई है. लॉन्च के मौके पर ह्यून्दे इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO उनसू किम ने कहा, “भारतीय बाजार कंपनी के ग्लोबल मार्केट का एक उभरता सितारा है. कंपनी भारत में अब तक इस एसयूवी की 3 लाख यूनिट बेच चुकी है. ग्लोबल मार्केट में बिकने वाली हर 3 में से 2 वेन्यू भारत में खरीदी जाती है.” फीचर्स में भी धाकड़ है 2022 ह्यून्दे वेन्यू कनेक्टेड फीचर्स और आाधुनिक तकनीक के अलावा नई वेन्यू फेसलिफ्ट के साथ ऑटो हेल्दी एयर प्यूरिफायर, वायरलेस चार्जर, पैडल शिफ्टर्स दिए गए हैं. सेफ्टी की बात करें तो नई कार के साथ 30 से ज्यादा आधुनिक सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जिनमें 6 एयरबैग्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल हैं. कार का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी पहले से बेहतर हो गया है और अब वॉइस असिस्टेंट सिस्टम के जरिए 10 से ज्यादा रीजनल लेंग्वेज में कमांड दी जा सकती है.