- 2 नए रंगों में पेश की गई ह्यून्दे कोना
- सिंगल चार्ज में 452 किमी तक चलेगी
- 1 घंटे से भी कम में होगी है 80% चार्ज
Hyundai Kona EV New Colors: ह्यून्दे मोटर इंडिया ने कोना इलेक्ट्रिक SUV को दो नए रंगों में पेश किया है. कोरियाई वाहन निर्माता ने हाल में इस EV के साथ फायरी रेड और फैंटम ग्रे रंगों में उपलब्ध कराया है. कंपनी ने नए रंगों को डुअल टोन कॉम्बिनेशन में काली छत के साथ पेश किया है. इससे पहले भारत में Kona Electric SUV सिर्फ काले और सफेद रंग में ही बेची जा रही थी. ह्यून्दे इंडिया द्वारा फिलहाल भारत में बेचा जा रहा इकलौता इलेक्ट्रिक वाहन कोना ही है. कंपनी ने अब तक इस इलेक्ट्रिक SUV का एन लाइन वेरिएंट भारत में लॉन्च नहीं किया है जो ग्लोबल मार्केट में बेचा जा रहा है.
सिंगल चार्ज में चलती है करीब 452 किमी
ह्यून्दे कोना इलेक्ट्रिक SUV की भारत में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 23.84 लाख रुपये है जो प्रीमियम डुअल टोन वेरिएंट के लिए 24.02 लाख रुपये तक जाती है. ह्यून्दे कोना के साथ 39.2 किलोवाट लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है जो डीसी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इस SUV को सिंगल चार्ज में करीब 452 किमी तक चलाया जा सकता है और डीसी फास्ट चार्जर से इसे सिर्फ 57 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है. सामान्य चार्जर से इसे फुल चार्ज होने में 6 घंटे से ज्यादा लगते हैं.
ये भी पढ़ें : Mahindra 15 अगस्त को पेश करने वाली है 5 नई इलेक्ट्रिक कारें, सितंबर में लॉन्च होगी XUV400!
केबिन में दिए गए हैं जोरदार फीचर्स
कोना ईवी के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिला है जो ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट करता है. इस डिस्प्ले पर बैटरी स्टेटस, चार्जिंग स्टेटस, टीपीएमएस जैसी अन्य कई जानकारियां मिलती हैं. पैडल शिफ्टर्स से कार को रीजनरेटिव ब्रेकिंग भी मिलती है. ये ई-SUV 3 ड्राइविंग मोड्स - ईको, कम्फर्ट और स्पोर्ट में आती है. सेफ्टी की बात करें तो ह्यून्दे कोना के साथ 6 एयरबैग्स, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल जैसे कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं.