- Jeep Meridian में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड मल्टी एयर डीजल इंजन दिया गया है
- इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल या 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन ग्राहकों को मिलेगा
- इस कार में 18-इंच अलॉय व्हील्स मौजूद हैं
अमेरिकन SUV मैन्युफैक्चरर Jeep ने भारत में अपनी नई SUV Meridian को लॉन्च कर दिया है। Jeep Meridian 3-row SUV के लिए इंट्रोडक्टरी शुरुआती कीमत 29.9 लाख रुपये (एक्सशोरूम) रखी गई है। इस नई SUV के लिए डिलीवरी की शुरुआत अगले महीने से होगी। Jeep Meridian का मुकाबला भारतीय बाजार में Toyota Fortuner, MG Gloster और Skoda Kodiaq से रहेगा।
Limited MT FWD की कीमत 29,90,000 रुपये, Limited (O) MT FWD की कीमत 32,40,000 रुपये, Limited 9AT FWD वेरिएंट की कीमत 31,80,000 रुपये, Limited (O) 9AT FWD की कीमत 34,30,000 रुपये और Limited (O) 9AT 4X4 की कीमत 36,95,000 रुपये रखी गई है। ये सभी एक्सशोरूम कीमतें हैं।
Uber से सफर करना अब पड़ेगा महंगा, ये है वजह
Jeep Meridian में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड मल्टी एयर डीजल इंजन दिया गया है। ये इंजन 168bhp का पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस कार की माइलेज 16.2km/l है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल या 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन ग्राहकों को मिलेगा। इस कार में 18-इंच अलॉय व्हील्स मौजूद हैं।
इस SUV में 10.25-इंच ड्राइवर डिस्प्ले और एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इंफोटेनमेंट सिस्टम Alpine ऑडियो सिस्टम के साथ कनेक्टेड है।
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और USB पोर्ट के साथ Splendor+ XTEC लॉन्च, जानें कीमत
सेफ्टी के लिए इस SUV में 60 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इन फीचर्स में ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, EBD के साथ ABS और 360 डिग्री कैमरा शामिल हैं।