नई दिल्ली: किआ मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी दूसरी कार की कीमतों से पर्दा उठा दिया है। ऑटो एक्सपो 2020 में किआ ने अपनी एमपीवी कार्निवल की कीमतों का ऐलान किया है। किआ कार्निवल की शुरुआती कीमत 24.95 लाख रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 33.95 लाख रुपये एक्स शोरूम है। कंपनी ने इस कार को सिर्फ डीजल ऑटोमेटिक वेरिएंट में लॉन्च किया है। ये कार तीन सीट अरेंजमेंट और तीन ट्रिम के साथ आती है।
एंट्री लेवल प्रीमियम वेरिएंट में कार 7 और 8 सीट अरेंजमेंट में उपलब्ध है। जबकि मिड स्पेक वाला प्रेस्टीज वेरिएंट 7 से 9 सीट अरेंजमेंट में आता है। टॉप वेरिएंट में आपको सिर्फ 7 सीट का विकल्प ही मिलता है। 7 सीटर प्रीमियम किआ कार्निवल की कीमत 24.95 लाख रुपये है। वहीं 8 सीटर प्रीमियम वेरिएंट 25.15 लाख रुपये, प्रेस्टीज का 7 सीटर वेरिएंट 28.95 लाख रुपये, प्रेस्टीज 9 सीटर वेरिएंट 29.95 लाख रुपये और Limousine 7 सीटर वेरिएंट 33.95 लाख रुपये की कीमत में आता है।
इस कार भारतीय बाजार में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से मुकाबला होगा, हालांकि दोनों की कीमतों में काफी अंतर है। इनोवा क्रिस्टा का डीजल ऑटोमेटिक वेरिएंट 18.22 से 23.02 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली कीमत में आती है। कार्निवल का इनोवा से सीधा मुकाबला नहीं है, लेकिन बाजार के आधार पर इन दोनों कार की टक्कर जरूर होगी।
स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर वाली कार्निवल में डुअल एयरबैग, एबीएस ईबीडी, चाइल्ड सीट माउंट, रियर पार्किंग सेंसर और रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कार में प्रोजेक्टर हेडलैम्प, 18 इंच का एलॉय व्हील, पावर स्लाइड डोर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 8.0 इंच का टचस्क्रीन एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ, क्रूज कंट्रोल, कीलेस एंट्री गो, टिल्ट और टेलीस्कोबिक स्टीयरिंग और पावर एडज्स्टेबल विंग मिरर दिया गया है।