Kia Motors Anniversary Edition
नई दिल्ली: किया मोटर्स इंडिया ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी सेल्टॉस का पहली वर्षगांठ के मौके पर खास संस्करण लॉन्च किया है। इसकी शोरूम कीमत 13.75 लाख से 14.85 लाख रुपए के बीच है। कंपनी ने गुरुववार को एक बयान में कहा कि उसने सेल्टॉस की पहली वर्षगांठ पर नया संस्करण लॉन्च किया है। यह एचटीएक्स ट्रिम पर आधारित है जो पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प में उपलब्ध होगी।
कंपनी ने कहा कि इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन है। इसके मैनुअल ट्रांसमिशन का दाम 13.75 लाख रुपए और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का 14.75 लाख रुपए रखा गया है। वहीं डीजल इंजन के मैनुअल ट्रांसमिशन संस्करण का दाम 14.85 लाख रुपए है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कूक्ह्युन शिम ने कहा कि सेल्टॉस को 2019 में लॉन्च किया गया था। इसने देश में किआ मोटर्स के ब्रांड को स्थापित करने में मदद की।