- किआ सॉनेट एक्स लाइन का टीजर जारी
- एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े बदलाव
- भारत में लॉन्च के लिए तैयार नया वेरिएंट
Kia Sonet X Line: किआ इंडिया ने बहुत कम समय में लाखों गाड़ियां भारतीय ग्राहकों को बेच दी हैं और इसमें सबसे बड़ा योगदान सेल्सोस और सॉनेट का रहा है. इन दोनों SUV में जहां सेल्टोस प्रीमियम रेंज की कार है, वहीं सॉनेट छोटे बजट में भी खरीदी जा सकती है. अब किआ सॉनेट का एक्स लाइन वरिएंट बड़े बदलावों के साथ पेश कर सकती है जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था. सेल्टोस एक्स लाइन की तर्ज पर सॉनेट एक्स लाइन के साथ भी कंपनी एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव कर सकती है जिसे आने वाले कुछ महीनों में मार्केट लाया जाएगा.
सामान्य से कितनी अलग होगी एक्स लाइन
किआ सेल्टोस एक्स लाइन की तर्ज पर Sonet को भी स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले मैट ग्रेफाइट पेंट स्कीम दी गई है. Kia India ने हाल में नई सॉनेट एक्स लाइन (Sonet X Line) का टीजर जारी कर दिया है जिसमें नए वेरिएंट की ग्रिल के इर्द-गिर्द क्रोम की जगह गहरा रंग दिखाई दिया है. इसके अलावा दरवाजों, पिछली स्किड प्लेट्स और व्हील कैप्स पर नारंगी हाइलाइट्स मिल सकते हैं. फिलहाल इसकी पुष्टि तो नहीं हुई है, लेकिन स्टैंडर्ड मॉडल में मिलने वाले 16-इंच अलॉय की जगह एक्स लाइन को 18-इंच अलॉय व्हील्स मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें : भारत में इस SUV के फैन हुए लाखों ग्राहक, कंपनी ने बिक्री में किया बड़ा कारनामा
केबिन में भी होंगे बड़े बदलाव
किआ सॉनेट एक्स लाइन के केबिन में इंडिगो पेरा लैदरेट सीट्स, डैशबोर्ड पर संभावित डुअल टोन ब्लैक-ग्रे फिनिश और सॉनेट जीटी लाइन वाले कई सारे फीचर्स मिलने की संभावना है. एक्स लाइन वेरिएंट के साथ 120 बीएचपी पावर और 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन से लैस 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के अलावा 115 बीएचपी ताकत वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेगा जो 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. इन बदलावों के साथ ये नया वेरिएंट 14 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च हो सकता है.