- लर्निंग ड्राईविंग लाइसेंस के लिए RTO ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है।
- अब घर बैठे ऑनलाइन परीक्षा देकर लर्निंग लाइसेंस हासिल कर सकते हैं।
- परीक्षा पास करने के बाद ई-लर्निंग ड्राईविंग लाइसेंस मिलेगा।
जब कोई व्यक्ति वाहन (कार, बस, बाइक इत्यादि गाड़ियां) चलना शुरू करता है तो ड्राईविंग लाइसेंस की जरूरत होती है। लेकिन शुरुआत में लर्निंग ड्राईविंग लाइसेंस बनवना होता है। उसके बाद उसे पूर्ण ड्राईविंग लाइसेंस मिलता है। 1 जुलाई से लर्निंग ड्राईविंग लाइसेंस के लिए आरटीओ ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है। अब घर बैठे ऑनलाइन परीक्षा देकर लर्निंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा पास करने के बाद ई-लर्निंग लाइसेंस मिलेगा, जिसपर अधिकारियों के ई-सिग्नेचर होंगे। वह प्रिंटआउट लेकर इसका उपयोग छह माह तक सकते है। परिवहन विभाग के अनुसार यह सुविधा का लाभ देश भर के लोग उठा सकते हैं।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इस सुविधा को लोगों तक आसानी से पहुंचाने के लिए सारथी सॉफ्टवेयर में जरूरी बदलाव किए हैं। जिसके बाद लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना आसान हो गया है। आइए जानते हैं आप घर बैठे इस सुविधा का लाभ कैसे ले सकते हैं।
ऑनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको अपने राज्य की परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा इसके साथ ही आप https://parivahan.gov.in या sarathiservice/newLLDet.do पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको अपना आधार लिंक करना होगा। जिससे आपके आवेदन का सत्यापन होगा। इसके बाद आप लर्निंग डीएल की फीस जमा कर सकते हैं।
लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन टेस्ट देना होगा। पास होने के बाद आपको ऑनलाइन लर्निंग डीएल भेज दिया जाएगा। आप घर से या साइबर कैफे से ऑनलाइन परीक्षा दे सकते हैं। परीक्षा पास करने के बाद ई-लर्निंग लाइसेंस मिलेगा।
परिवहन विभाग के अधिकारी कहना है कि जो लोग टेस्ट में पास होंगे, उन्हें ही लर्निंग लाइसेंस मिलेगा। वे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल सकते हैं। इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।