नई दिल्ली : महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शुक्रवार को अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) थार का पूर्ण-नया संस्करण पेश किया। इससे शोरूम कीमत 9.8 लाख से 13.75 लाख रुपये के बीच है। कंपनी ने यह मॉडल दो ट्रिम्स एएक्स और एलएक्स में पेश किया है। इसमें पेट्रोल ओर डीजल पावरट्रेन दोनों के विकल्प हैं।
कंपनी ने बयान में कहा कि पेट्रोल एएक्स ट्रिम्स की कीमत क्रमश: 9.8 लाख, 10.65 लाख और 11.9 लाख रुपये है। वहीं डीजल संस्करण का दाम क्रमश: 10.85 लाख, 12.10 लाख और 12.2 लाख रुपये है। मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेट्रोल एलएक्स संस्करण की कीमत 12.49 लाख रुपये और डीजल ट्रिम्स की कीमत क्रमश: 12.85 लाख और 12.95 लाख रुपये है।
कंपनी ने कहा कि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेट्रोल ट्रिम्स की कीमत क्रमश 13.45 लाख और 13.55 लाख रुपये होगी। वहीं डीजल संस्करण का दाम 13.65 और 13.75 लाख रुपये रखा गया है। कंपनी ने कहा कि उसने शुक्रवार से नए मॉडल की बुकिंग शुरू कर दी है। डिलिवरी अगले महीने से की जाएगी।
महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रबंध निदेशक पवन गोयनका ने कहा, ‘‘वर्षों से थार महिंद्रा का समृद्ध इतिहास का हिस्सा रही है। इस दौरान उसने बहुत से दिलों में जगह बनाई है।’’