- Maruti Suzuki Baleno 2022 facelift को इसके बाद भारत में जल्दी से लॉन्च किया जा सकता है
- Maruti Suzuki Baleno भारत की टॉप सेलिंग कारों में से एक है
- अब नई कार में काफी बड़े अपडेट्स देखने को मिल सकते हैं
ऐसा लग रहा है कि Maruti Suzuki के ग्राहकों के लिए काफी अच्छा होने वाला है। हाल ही में ये जानकारी मिली थी कि Maruti Suzuki Celerio CNG मॉडल को इस महीने के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। अब खबर मिली है कि Maruti Suzuki Baleno 2022 facelift को इसके बाद भारत में जल्दी से लॉन्च किया जा सकता है।
एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि फरवरी में किसी भी समय 2022 Maruti Suzuki Baleno facelift की कीमत की घोषणा की जा सकती है। हालांकि, अभी लॉन्चिंग के लिए एक निश्चित तारीख सामने नहीं आई है।
Kia Carens: जानें भारत में कितने वेरिएंट्स और इंजन ऑप्शन्स के साथ आएगी ये अपकमिंग MPV
Maruti Suzuki Baleno भारत की टॉप सेलिंग कारों में से एक है। दो साल पहले इसका एक मिड-लाइफ अपडेटेड वर्जन पेश किया गया था। यानी अब नई कार में काफी बड़े अपडेट्स देखने को मिल सकते हैं। ये अपडेट्स ना केवल इंटीरियर बल्कि एक्सटीरियर में देखने को मिलेंगे। हाालंकि, मौजूदा मॉडल की तुलना में इसमें मैकेनिकल तौर पर कम ही बदलाव होने की उम्मीद है।
मिलने वाले अपडेट्स की बात करें तो 2022 Baleno facelift में बड़ा ग्रिल, नए रैप अराउंड हेडलैम्प्स, न्यू LED DRL सिग्नेचर्स, रिवाइज्ड फ्रंट बंपर और नए फॉग लैम्प जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। वहीं, Maruti Suzuki Baleno के रियर में नया टेल लैम्प, नया बंपर टेलगेट के लिए नया डिजाइन मौजूद हो सकता है।
One-Moto Electa इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगा 150km, टॉप स्पीड- 100 km/h
मैकेनिकल तौर पर Maruti Suzuki की इस नई कार में शायद ही कोई बदलाव आएगा। यानी इसमें मौजूदा मॉडल की तरह 1.2-लीटर नैचुरली एसपायरेटेड पेट्रोल इंजन और एक माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एक CVT का ऑप्शन होगा।