- Celerio CNG को इस साल जनवरी में भारतीय बाजार में उतारा गया था
- इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 6.58 लाख रुपये है
- Celerio में CNG फ्यूल का ऑप्शन ग्राहकों को केवल VXI वेरिएंट में ही मिलेगा
जब भी हम कार खरीदते हैं कार के बाकी फीचर्स के साथ-साथ माइलेज को ध्यान रखते हैं। अगर कार की माइलेज अच्छी होती है तो इसे चलाने का खर्च भी कम होता है। इस बीच अगर आप एक नई कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं जिसका माइलेज अच्छा हो तो हम आपको नई Maruti Suzuki Celerio CNG के बारे में यहां बताने जा रहे हैं।
Maruti Suzuki Celerio CNG को इस साल जनवरी में भारतीय बाजार में उतारा गया था। ये S-CNG टेक्नोलॉजी बेस्ड कार है। इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 6.58 लाख रुपये है। इस कार में K-Series का 1.0-लीटर इंजन दिया हुआ है। ये कार एक किलो CNG में 35.60 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। Celerio में CNG फ्यूल का ऑप्शन ग्राहकों को केवल VXI वेरिएंट में ही मिलेगा।
2022 Maruti Suzuki Baleno हुई भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 6.35 लाख रुपये, जानें फीचर्स
Celerio CNG में दिया गया 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन 67 PS का पावर और 89Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, CNG पर ये 56.7Ps का पावर और 82Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।
इस कार में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैसिव कीलैस एंट्री, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। साथ ही सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ABS, EBD और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स जैसे ही फीचर्स मिलते हैं।
Safest Cars In India: ये हैं 10 लाख से कम में मिलने वाली भारत की टॉप 5 सबसे सुरक्षित कारें
बाजार में Celerio CNG का मुकाबला Hyundai Grand i10 Nios CNG, Hyundai Santro CNG और Tata Tiago i-CNG कारों से है।