नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने मंगलवार को कहा कि उसने अपने मेल कार्यक्रम (मोबिलिटी एंड ऑटोमोबाइल इनोवेशन लैब) के तहत पांच नए स्टार्टअप को चुना है।
कंपनी ने एक बयान में बताया कि ये पांच नए स्टार्टअप क्लीन स्लेट, पीयर रोबोटिक्स, विकारा, हाइपर रियलिटी और ऊर्जा हैं।
इसके साथ ही स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए शुरू किए गए इस कार्यक्रम के तहत पिछले 18 महीनों में कुल 14 स्टार्टअप को चुना जा चुका है।