लाइव टीवी

मर्सेडीज बेंज ने भारत में लॉन्च किया एसयूवी GLS का नया अवतार, जानिए कितनी है शुरुआती कीमत 

Updated Jun 19, 2020 | 13:33 IST

Mercedes-Benz GLS diesel and petrol model launched: मर्सेडीज बेंज ने अपनी एसयूवी जीएलएस के नए अवतार को भारत में गुरुवार को लॉन्च किया। जानिए इसकी खूबियां और कीमत।

Loading ...
2020-Mercedes-Benz-GLS-India-launch
मुख्य बातें
  • अपने पिछले मॉडल की तुलना में मर्सेडीज बेंज जीएलएस 77 मिमी ज्यादा है
  • डीजल और पेट्रोल दोनों वर्जन में भारत में है उपलब्ध
  • 3000 हजार सीसी और 350 हॉर्स पॉवर क्षमता का दोनों में लगा है इंजन

नई दिल्ली: मर्सेडीज-बेंज ने भारत में नई एसयूवी जीएलएस को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 99.90 रुपये कंपनी ने रखी है। यह जीएलएस की तीसरी पीढ़ी का मॉडल है जिसमें थ्री रो सीटिंग अरेजमेंट है। भारत में इसके दो वर्जन 400d डीजल और 450 पेट्रोल बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस एसयूवी को पिछले साल अप्रैल में इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किया गया था। भारत में इसे लॉन्च करने में कंपनी को एक साल से ज्यादा का वक्त लग गया। 

नई मर्सेडीज जीएलए मॉड्युलर हाई आर्किटेक्चर( एमएचए) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसकी लंबाई पिछले मॉडल की तुलना में 77 मिमी और चौड़ाई 22 मिमी ज्यादा है। नए मॉडल की लंबाई 5,207 मिमी, चौड़ाई 1,999 और ऊंचाई 1,823 मिमी है। इसका व्हीलबेस भी 3,135 मिमी ऊंचा है। इसका व्हीलबेस भी पिछले मॉडल की तुलना में 60 मिमी ज्यादा है। 

डीजल और पेट्रोल दोनों वर्जन हैं उपलब्ध
जीएसएल 400d डीजल मॉडल में 3000 सीसी का इनलाइन सिक्स डीजल इंजन लगा है। जो कि 330 हॉर्स पॉवर क्षमता का है और 700 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा कर सकता है। कंपनी का दावा है कि ये कार शून्य से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर 6.3 सेकेंड में हासिल कर सकती है। जो कि 2.4 टन वजनी एसयूवी के लिहाज से बेहद शानदार है। 

वहीं जीएलएस 450 पेट्रोल मॉडल में भी 3000 सीसी का इंजन लगा है। जिसकी क्षमता 367 हॉर्स पॉवर की है और जो 500 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। इसके हाइब्रिड वर्जन में अतिरिक्त 22 हॉर्स पॉवर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करने की क्षमता है। पेट्रोल वर्जन की कार महज 6.2 सेकेंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार हासिल करने में सक्षम है। दोनों ही वर्जन 9 स्पीड वाले टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियर बॉक्स और फोर मैटिक फोर व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस हैं। 

आधुनिक और सेफ्टी फीचर्स के लिहाज से भी मर्सेडीज की नई जीएलएस एडवान्स है। इसमें यात्रियों की सुरक्षा के लिए 9 एयरबैग दिए गए हैं। साथ ही ऑफ रोड एबीएस, ब्लाइंज स्पॉट असिस्टेंट, एक्टिव ब्रेक असिस्टेंट और पहाड़ी इलाकों के लिए हिल डीसेंड कंट्रोल सिस्टम इसमें दिया गया है। इसमें 360 डिग्री सेंसर और फ्रंट-रियर पार्किंग सेंसर भी लगा है। 

इस जीएल के भारत में पहली बार लॉन्च होने के बाद पिछले 10 साल में मर्सेडीज बेंज 6700 यूनिट बेच चुकी है। ऐसे में उसे जीएलएस के भी सफल होने की आशा है।