- जल्द लॉन्च होगी एमजी हैक्टर फेसलिफ्ट
- मिला 14-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले
- एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े बदलाव
MG Hector Facelift: एमजी मोटर इंडिया बहुत जल्द मार्केट में अपनी पॉपुलर SUV हैक्टर का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने वाली है जो त्योहारों के सीजन में हो सकता है. अब ताजा जानकारी में इसके एक जोरदार फीचर का खुलासा हुआ है जो इसका इंफोटेनमेंट स्क्रीन है. कंपनी नई हैक्टर में भारत का सबसे बड़ा 14-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले देने वाली है. एमजी हैक्टर फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े कॉस्मैटिक बदलाव किए जाएंगे, इसके अलावा ज्यादा फीचर्स और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम यानी एडीएएस तकनीक इस SUV को दी जाने वाली है. हमारा मानना है कि एमजी हैक्टर फेसलिफ्ट को कोई तकनीकी बदलाव नहीं मिलने वाला.
पहले से बहुत सुरक्षित होगी SUV
हैक्टर फेसलिफ्ट के अगले हिस्से में नई और बड़े साइज की ग्रिल मिलेगी, इसके अलावा हेडलैंप्स और टेललैंप्स भी हल्के बदलावों के साथ आएंगे. केबिन की बात करें तो फेसलिफ्ट मॉडल को ज्यादा प्रीमियम इंटीरियर दिया जाएगा और इसके डैशबोर्ड का लेआउट भी पहले के मुकाबले बदला हुआ होगा. इसके इंफोटेनमेंट स्क्रीन का साइज भी काफी बड़ा है और बेहतर ग्राफिक्स वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी कार को मिलेगा. नई SUV लेवल 2 एडीएएस तकनीक के साथ आएगी जिससे बहुत सारे नए सेफ्टी फीचर्स हैक्टर को मिलेंगे. इनमें लेन असिस्टेंस, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, फॉर्वर्ड कोलिजन वार्निंग और लेन डिपार्चर वार्निंग शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : Mahindra Scorpio N बुक की है तो खुश हो जाएं, नहीं करना होगा लंबा इंतजार, इस तारीख से मिलने लगेगी SUV
किनसे होगा मुकाबला
एमजी हैक्टर फेसलिफ्ट के साथ दो इंजन विकल्प मिलेंगे जिनमें 143 एचपी क्षमता वाला 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड इंजन और 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन शामिल हैं जो 170 एचपी जनरेट करता है. यहां 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड और नॉन हाइब्रिड पेट्रोल इंजन को सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा. नई हैक्टर SUV का मुकाबला टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टाटा हैरियर, किआ सेल्टोस और ह्यून्दे क्रेटा से होने वाला है. बता दें कि एमजी बहुत जल्द नई कॉम्पैक्ट ईवी भारत लाने वाली है जिसकी कीमत 10 लाख रुपये के आस-पास होगी.