- 'मेक इन इंडिया' के ध्वज को शान से लहराएगा महिंद्रा
- नए बदलावों के साथ उतरने वाली है महिंद्रा स्कॉर्पियो
- स्थिति सामान्य होने के बाद स्कॉर्पियो फैंस को देखने को मिलेगी नए रंग-रूप वाली गाड़ी
नई दिल्लीः मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए 'मेक इन इंडिया' पर जोर है और ये सभी क्षेत्रों में भारत को अलग पहचान दिलाने व स्वदेशी उद्योग को मजबूती देने की पहल है। ऑटोमोबाइल सेक्टर भी आने वाले दिनों में इन नए बदलावों की ओर देख रहा होगा। मेक इन इंडिया और ऑटो सेक्टर की बात हो रही हो तो महिंद्रा का नाम तो आना बनता ही है। महिंद्रा अब अपनी सबसे लोकप्रिय गाड़ियों में से एक महिंद्रा स्कॉर्पियो का नया 2020 वर्जन बाजार में उतार रहा है। आइए जानते हैं इस नई गाड़ी से जुड़ी कुछ खास बातें।
महिंद्रा ने कुछ ही समय पहले अपनी नई स्कॉर्पियो एसयूवी की झलक दिखाई। महिंद्रा ने Scorpio BS6 SUV या कह सकते हैं स्कॉर्पियो 2020 की जानकारियां ऑनलाइन जारी कर दी हैं।
फ्रंट ग्रिल नए अंदाज में: स्कॉर्पियो 2020 की फ्रंट ग्रिल में काफी बदलाव देखने को मिला है। इस बार ग्रिल थोड़ा शार्प नजर आ रहा है। हेडलाइट लैंप ग्रिल के साथ तालमेल बनाते हुए तैयार किए गए हैं जो काफी स्टाइलिश लुक दे रहे हैं। इसके अलावा टेल लाइट में भी काफी फर्क देखने को मिलेगा।
नई लेदर सीट्स
सीट्स को नया लेदर लुक देने का प्रयास किया गया जिससे गाड़ी का इंटीरियर काफी अच्छा नजर आ रहा है। इसके अलावा अगर केबिन स्पेसे की बा करें तो दूसरी पंक्ति में किसी लंबे इंसान को बैठने में थोड़ी परेशानी हो सकती है लेकिन फ्रंट सीट एडजस्टमेंट के साथ इसको भी हैंडल किया जा सकता है।
नए अलॉय व्हील. रिवर्स पार्किंग कैमरा
इसके अलावा स्कॉर्पियो के नए मॉडल में 43 सेंटीमीटर का शानदार स्टील लुक एलॉय व्हील देख सकते हैं। इसके अलावा नई स्कॉर्पियो में आपको रिवर्स पार्किंग कैमरा भी दिया गया है। ये 7 इंच स्क्रीन के साथ आ रही है जिसमें म्यूजिक कंट्रोल के साथ-साथ जीपीएस भी उपलब्ध है।
कई जरूरी जानकारियां
- 140 बीएचपी वाला BS6 इंजन
- 6 स्पीड ट्रांसमिशन
- नया फ्रंट ग्रिल
- नया लेदर इंटीरियर लुक
- S5, S7, S9 और S11 वेरियंट में उपलब्ध
- S5 के 12,39,999 रुपये (एक्स Delhi) से लेकर S11 के 15,99,998 रुपये के बीच इसके सभी वेरिएंट की कीमत रखी गई है।