- 2022 Toyota Glanza facelift को 4 वेरिएंट्स- E, S, G और V में पेश किया गया है
- इसके E ट्रीम के मैनुअल वेरिएंट की कीमत 6.39 लाख रुपये रखी गई है
- 2022 Toyota Glanza में रिवाइज्ड 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है
जापानी कार निर्माता Toyota ने भारत में 2022 Glanza हैचबैक कार को भारत में लॉन्च कर दिया है। 2022 Toyota Glanza के लिए शुरुआती कीमत 6.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
2022 Toyota Glanza facelift को 4 वेरिएंट्स- E, S, G और V में पेश किया गया है। इनमें से टॉप 3 मॉडल्स में AMT गियरबॉक्स भी दिए गए हैं। इसके E ट्रीम के मैनुअल वेरिएंट की कीमत 6.39 लाख रुपये रखी गई है। वहीं, S ट्रीम के मैनुअल और AMT वेरिएंट की कीमत क्रमश: 7.29 लाख रुपये और 7.79 लाख रुपये रखी गई है।
चुनौतियों का सामना कर रहा है ऑटो सेक्टर, फरवरी में कम हुई गाड़ियों की आपूर्ति
इसी तरह G ट्रीम के मैनुअल और AMT वेरिएंट की कीमत क्रमश: 8.24 लाख रुपये और 8.74 लाख रुपये रखी गई है। जबकि, टॉप V ट्रीम के मैनुअल और AMT वेरिएंट की कीमत क्रमश: 9.19 लाख रुपये और 9.69 लाख रुपये रखी गई है। ये सभी एक्स-शोरूम कीमतें हैं।
Facelifted 2022 Toyota Glanza में रिवाइज्ड 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस नई कार का इंजन 88.4bhp का पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स मौजूद है। कंपनी के दावे के मुताबिक ये कार मैनुअल वेरिएंट में 22.35 किलोमीटर प्रति लीटर और AMT वेरिएंट में 22.94 किलोमीटर प्रतिलीटर की मालइलेज देगी।
मार्च के महीने में Mahindra की SUV मॉडल्स पर मिल रही है 3 लाख तक की छूट
नई कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें 9-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, वॉयस कमांड सपोर्ट, 45 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील्स और 360 डिग्री पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, सेफ्टी के लिए इसमें 6 तक एयरबैग, EBD के साथ ABS और हिल होल्ड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।