लाइव टीवी

बेहतरीन अंदाज में लॉन्च हुआ Nissan Magnite का रेड एडिशन, 8 लाख से कम में मिले धांसू फीचर्स

अंशुमन साकल्ले | Senior Special Correspondent
Updated Jul 13, 2022 | 13:47 IST

Nissan India ने Magnite सब-4 मीटर SUV मैग्नाइट का Red Edition लॉन्च किया है जो दिखने में बहुत खूबसूरत है. कंपनी ने भारत में इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.86 लाख रुपये रखी है जो 10 लाख रुपये तक जाती है.

Loading ...
दिल्ली में इस सब 4-मीटर SUV की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.86 लाख रुपये रखी गई है (Image Source: Nissan India)
मुख्य बातें
  • निसान मैग्नाइट रेड एडिशन भारत में लॉन्च
  • 7.86 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत
  • दिखने में शानदार और फुल पैसा वसूल कार

Nissan Magnite Red Edition: निसान इंडिया ने चटक लुक और शानदार स्टाइल वाला मैग्नाइट रेड एडिशन देश में लॉन्च कर दिया है. दिल्ली में इस सब 4-मीटर SUV की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.86 लाख रुपये रखी गई है. नया रेड एडिशन मैग्नाइट के XV वेरिएंट पर बेस्ड है और इसके साथ 1.0-लीटर एचुरली एस्पिरेटेड टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. निसान मैग्नाइट रेड एडिशन (Nissan Magnit Red Edition) तीन वेरिएंट्स - XV MT, XV टर्बो MT और XV टर्बो सीवीटी में पेश किया गया है. कंपनी ने SUV के रेड एडिशन को दो सिंगल कलर्स - ओनिक्स ब्लैक और स्टॉर्म व्हाइट में पेश लॉन्च किया है. 

कई जगहों पर दिया गया है रैड एक्सेंट 

2022 निसान मैग्नाइट रेड एडिशन के नई पुर्जों पर लाल रंग देखने को मिला है जिनमें अगली ग्रिल, अगले बंपर की क्लैडिंग, व्हील आर्च्स और साइड बॉडी क्लैडिंग शामिल हैं. इसके अलावा नए एडिशन के साथ बूट लिड गार्निश, रेड एडिशन बॉडी ग्राफिक्स, रेड ब्रेक कैलिपर्स और रेड एडिशन बैजिंग अगले फेंडर पर दी गई है. मैग्नाइट रेड एडिशन के बेस वेरिएंट के अलावा XV टर्बो MT की एक्सशोरूम कीमत 9.24 लाख रुपये है और XV टर्बो सीवीटी की एक्सशोरूम कीमत 10 लाख रुपये तय की गई है. 

ये भी पढ़ें : खुशखबरी.. भूल जाएं महंगा बीमा; खुद तय करें इंश्योरेंस प्रीमियम, कई वाहनों के लिए सिर्फ एक पॉलिसी

केबिन में हुए बदलाव, इंजन स्टैंडर्ड 

कार के केबिन में रेड थीम वाला डैशबोर्ड, गियर लीवर सराउंड और डोर आर्म रेस्ट पर लाल एक्सेंट मिला है, वहीं एंबिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जिंग, एलईडी स्कफ प्लेट्स और एयर प्यूरिफायर मिले हैं. यहां 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऐप्पल कारप्ले के साथ एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, 7-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रियर व्यू कैमरा, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, व्हीकल डायनामिक कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और ब्रेक असिस्ट के साथ हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स मिले हैं. रेड एडिशन 1.0-लीटर एन ए पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आता है. यहां 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स के विकल्प मिले हैं.