कार बनाने वाली करीब सभी कंपनियों ने अपने मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है लेकिन दूसरी ओर निसान ने खरीददारों कई तरह के बेनिफिट्स देने का ऐलान किया है। जापानी वाहन निर्माता इस महीने (मार्च 2021) अपने किक्स एसयूवी पर कई तरह की डील और बेनिफिट्स ऑफर कर रहा है। कंपनी नए खरीददार को अकर्षित करने की कोशिश कर रही है। इसलिए कंपनी इस महीने निसान किक्स खरीदने पर 95,000 तक की नकद छूट, एक्सचेंज बोनस, वफादारी लाभ आदि सहित कई तरह के लाभ दे रही है। इसके अतिरिक्त, निसान इंडिया ने इन लाभों में सभी सरकारी/ पीएसबी/पीएसयू कर्मचारियों के लिए एलटीसी प्रस्ताव भी शामिल किया है।
अब, निसान किक्स कॉम्पैक्ट SUV पर 95,000 रुपए के उपलब्ध कुल बेनिफिट्स के बारे में विस्तार से जानिए। ऑटोमेकर 25,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 50,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 20,000 का लॉयल्टी बोनस दे रहा है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि लॉयल्टी बोनस केवल एक अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस के रूप में लागू है। एनआईसी-सक्षम डीलरशिप पर भी एक्सचेंज का लाभ उठाया जा सकता है। हालांकि, निसान मैग्नाइट या निसान जीटी-आर पर कोई प्रस्ताव नहीं मिल रहा है।
- निसान किक्स एसयूवी: कुल लाभ 95000 रुपए तक
- नकद छूट: 25,000 रुपए
- एक्सचेंज बोनस: 50,000 रुपए
- लॉयलटी बोनस: 20,000 रुपए
गौर हो कि ये ऑफर केवल 31 मार्च तक उपलब्ध हैं और भिन्न रूप और स्थान में भिन्न हो सकते हैं। हम आपको इन ऑफर्स के साथ-साथ कार के बारे में अधिक जानकारी के लिए निसान डीलरशिप के संपर्क में रहने की सलाह देते हैं।