- रेनॉ कारों पर जुलाई में मिले बंपर ऑफर्स
- नई कार की खरीद पर 94,000 तक लाभ
- 31 जुलाई तक उठा सकते हैं इनका फायदा
Renault Car Offers In July 2022: रेनॉ इंडिया ने जुलाई 2022 में अपनी कारों पर तगड़ें डिस्काउंट दिए हैं. कंपनी ने अपने पूरे लाइनअप पर 94,000 रुपये तक ऑफर्स दिए हैं जिनमें क्विड (Kwid), ट्राइबर (Triber) और काइगर (Kiger) शामिल हैं. इन सभी कारों पर नकद छूट के अलावा लॉयल्टी बोनस, और एक्सचेंज बेनिफिट दिए जा रहे हैं. इन सबके अलावा रेनॉ ने अपना पुराना वाहन स्क्रैप करने पर अलग से 10,000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट भी दिया है. Renault India से पहले TATA Motors, Maruti Suzuki, Honda Cars India और Mahindra जैसी कंपनियों ने अपनी कारों पर दमदार डिस्काउंट देने का ऐलान कर दिया है.
रेनॉ ट्राइबर
रेनॉ ट्राइबर कंपनी की पॉपुलर एमपीवी है जिसपर कुल 94,000 रुपये तक लाभ दिया गया है. इन ऑफर्स में 40,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 44,000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट और कंपनी द्वारा अलग से वाहन स्क्रैप करने पर दिया जा रहा है 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल हैं. ज्यादा फीचर्स वाले ट्राइबर लिमिटेड एडिशन पर 54,000 रुपये तक लाभ दिया गया है. इस 7-सीटर एमपीवी के साथ 72 हॉर्सपावर जनरेट करने वाला 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है.
रेनॉ क्विड
ये रेनॉ की बहुत किफायती हैचबैक है जिसे जुलाई में ग्राहक और भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं. कंपनी ने इस कार पर कुल 82,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया है जिनमें 35,000 रुपये की नकद छूट, 37,000 रुपये तक लॉयल्टी बोनस और पुराना वाहन स्क्रैप कराने पर मिलने वाला फायदा शामिल है. 2022 मॉडल क्विड पर कंपनी ने 30,000 रुपये तक कैश डिस्कांउट दिया है और बाकी सभी ऑफर्स समान ही हैं.
ये भी पढ़ें : खुशखबरी.. भूल जाएं महंगा बीमा; खुद तय करें इंश्योरेंस प्रीमियम, कई वाहनों के लिए सिर्फ एक पॉलिसी
रेनॉ काइगर
कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मुकाबला करने के लिए मार्च 2022 में लॉन्च हुई रेनॉ की स्टाइलिश काइगर पर भी 75,000 रुपये तक ऑफर्स दिए गए हैं. इन ऑफर्स में 55,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 10,000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट के अलावा पुराना वाहन स्क्रैप कराने पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट शामिल हैं. बता दें कि राज्य और शहर के हिसाब से डीलरशिप पर ये ऑफर्स बदल भी सकते हैं, ऐसे में सबसे अच्छी डील के लिए अपनी नजदीकी रेनॉ डीलरशिप पर संपर्क करें.