- रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती बाइक!
- अगस्त में लॉन्च होगी बिल्कुल नई हंटर
- साइज में छोटी होने से इसे चलाना आसान
Hunter 350 Specification Leaked: रॉयल एनफील्ड अगस्त में एक और बिल्कुल नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है जिसका नाम हंटर 350 (Hunter 350) है. अब लॉन्च से पहले ही इस बाइक की सारी तकनीकी जानकारी इंटरनेट पर ली हो गई है जो कंपनी के एक दस्तावेज में सामने आई है. ताजा जानकारी के हिसाब से जे-प्लेटफॉर्म पर बनी हंटर 350 के साथ मीटिओर 350 (Meteor 350) और क्लासिक 350 (Classic 350) वाला 349 सीसी इंजन दिया जाएगा. ये इंजन 20.2 एचपी ताकत बनाता है. ये ताकत मीटिओर और क्लासिक 350 के इंजन जितनी ही है. इसके पीक टॉर्क की जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है, लेकिन अनुमान है कि ये आंकड़ा भी समान ही होगा.
साइज में छोटी होगी हंटर 350!
इंटरनेट पर लीक दस्तावेज में सामने आया है कि मीटिओर और क्लासिक 350 के मुकाबले नई हंटर 350 मोटरसाइकिल की कद-काठी कम होगी, यानी हाइट और लंबाई दोनों में ये बाइक कम है. इसके अलावा रॉयल एनफील्ड ने हंटर 350 का व्हीलबेस भी 1,370 मिमी रखा है जो इस फैमिली की बाकी दोनों बाइक्स के मुकाबले कम है. मीटिओर और हंटर 350 का व्हीलबेस क्रमशः 1,400 मिमी और 1,390 मिमी है. साइज में छोटी होने के साथ नई बाइक का भार भी कम होगा जो इन दोनों से करीब 10-15 किग्रा कम होगा.
ये भी पढ़ें : बिना किसी स्टिकर के नजर आई Royal Enfield की नई Bullet 350, सामने आई महत्वपूर्ण जानकारी
बनेगी सबसे सस्ती रॉयल एनफील्ड?
कयास लगाए जा रहे हैं कि नई हंटर 350 रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल होगी जिसे कंपनी की बाकी बाइक्स के मुकाबले चलाना काफी आसान होगा. अगस्त 2022 में इस नई मोटरसाइकिल को कंपनी भारत में लॉन्च करने वाली है जिसका मुकाबला हालिया लॉन्च टीवीएस रोनिन और जावा बाइक्स के साथ होने वाला है. इसके अलावा रॉयल एनफील्ड जल्द नई जनरेशन बुलेट 350 भी लॉन्च करने वाली है, इसके बाद शॉटगन 650 और सुपर मीटिओर 650 का नंबर आने वाला है.