- Skoda Kushaq का Ambition Classic SUV की रेंज नया सेकेंड बेस मॉडल है
- ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और डुअल-टोन सीट्स जैसे कुछ फीचर्स यहां मिसिंग हैं
- इसमें 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है
Skoda India ने Kushaq मिड-साइड SUV का एक नया मिड-स्पेक वेरिएंट लॉन्च किया है। नए Skoda Kushaq Ambition Classic वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीतम 12.69 लाख रुपये रखी गई है। इसे बेस एक्टिव और मिड-स्पेक Ambition वेरिएंट के बीच में जगह दी गई है। Kushaq Ambition Classic को केवल 1.0-लीटर TSI इंजन में ऑफर किया गया है। इसमें ग्राहकों को मैनुअल और ट्रांसमिशन दोनों का ऑप्शन मिलेगा।
Skoda Kushaq का Ambition Classic SUV की रेंज नया सेकेंड बेस मॉडल है। इसे बेस Active और मिड Ambition ट्रीम के बीच जगह दी गई है। नए मॉडल में फीचर्स लगभग Ambition ट्रीम जैसे ही हैं। हालांकि, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और डुअल-टोन सीट्स जैसे कुछ फीचर्स यहां मिसिंग हैं। इसकी जगह यहां मैनुअल AC कंट्रोल दिया गया है।
शराब पी तो स्टार्ट नहीं होगी गाड़ी, धनबाद के इंजीनियरों का कमाल, बनाई गजब डिवाइस
नए वेरिएंट में फ्रंट बंपर, डोर्स, विंडो लाइन और टेलगेट्स में क्रोम गार्निशिंग दिए गए हैं। इससे कार में प्रीमियम फील आ रहा है। कई डुअल-टोन शेड्स भी ऑफर में हैं। इसमें 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है। इस सिस्टम में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार-प्ले का भी सपोर्ट दिया गया है।
Skoda Kushaq Ambition Classic में 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये 113 hp का पावर जनरेट करता है। साथ ही इसमें ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड AT गियरबॉक्स दिया गया है।
Kawasaki Ninja 300 का अपडेटेड वर्जन हुआ लॉन्च, जानें इस स्पोर्ट्स बाइक की कीमत
इसके मैनुअल वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 12.69 लाख रुपये और ऑटोमैटिक वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 14.09 लाख रुपये रखी गई है। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल-फ्रंट एयरबैग्स, ABS, EBD और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।