Suzuki Motorcycle: सुजुकी मोटरसाइकिल ने लॉन्च की BS-छह मानकों वाली जिक्सर बाइक
नई दिल्ली: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एमएमआईपीएल) ने बुधवार को बीएस-छह मानकों के अनुरूप जिक्सर बाइक की श्रृंखला पेश की, जिसकी दिल्ली में शोरूम कीमत 1.12 लाख रुपये से 1.23 लाख रुपये है।
बयान में कहा गया कि जिक्सर की कीमत 1,11,871 रुपये है, जबकि जिक्सर एसएफ 1,21,871 रुपये में और जिक्सर एसएफ मोटोजीपी संस्करण 1,22,900 रुपये में उपलब्ध है।