- Taigun का एंट्री लेवल वेरिएंट इस लिस्ट में टॉप पर है
- Taigun 1.5-लीटर, फोर-सिलिंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी आती है
- Skoda Kushaq SUV 1.0-लीटर थ्री सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन में भी आती है
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हुई वृद्धि के बाद बीते दिनों केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर एक्साइड ड्यूटी घटा दी है। ऐसे में अब पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है। इस राहत के बाद दिल्ली में पेट्रोल की मौजूदा कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये हो गई है। कुलमिलाकर देखा जाए तो पेट्रोल की कीमतें आम आदमी अभी भी ज्यादा ही है। इस बीच अगर आप एक नई मिड-साइज पेट्रोल SUV खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो हम यहां आपको ज्यादा माइलेज वाले बेस्ट ऑप्शन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इस लिस्ट को ARAI फीगर्स के आधार पर बनाया गया है।
Volkswagen Taigun 1.0 TSI – 18.23kpl
Taigun का एंट्री लेवल वेरिएंट इस लिस्ट में टॉप पर है। इस हाल ही में अपडेट के जरिए स्टार्ट/स्टॉप बटन जैसे फीचर्स मिले हैं। ये SUV 1.0-लीटर, थ्री-सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। ये इंजन 115hp का पावर जनरेट करता है। इसकी माइलेज 18.23kpl है। इसमें ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है।
Hyundai Grand i10 Nios का ये नया वेरिएंट हुआ भारत में लॉन्च, कीमत 6.29 लाख रुपये से शुरू
Volkswagen Taigun 1.5 TSI – 18.18kpl
Taigun 1.5-लीटर, फोर-सिलिंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी आती है। ये इंजन 150hp का पावर जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT का ऑप्शन मिलता है। इस इंजन ऑप्शन के साथ ग्राहकों को 18.18kpl की माइलेज मिलेगी।
Skoda Kushaq 1.5 TSI – 17.83kpl
ये Kushaq का सबसे पावरफुल वेरिएंट है। ये 1.5-लीटर, फोर-सिलिंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है। ये इंजन ये इंजन 150hp का पावर जनरेट करता है। इस इंजन के साथ ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स मिलता है। इसकी माइलेज 17.83kpl है।
Hyundai Creta 1.5 – 16.85kpl
ये SUV 1.5-लीटर नैचुरली एस्पायरेटेड फोर-सिलिंडर इंजन के साथ भी आती है। ये इंजन 115hp का पावर जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। ये SUV 16.85kpl की माइलेज देती है।
बेहद अलग अंदाज में आ रही है नई Scorpio, जानें क्या कुछ होगा नया?
Skoda Kushaq 1.0 TSI – 16.83kpl
Skoda Kushaq SUV 1.0-लीटर थ्री सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन में भी आती है। ये इंजन 115hp का पावर जनरेट करता है। इस इंजन के साथ ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। इसकी माइलेज 16.83kpl है।