- टाटा पंच भारत में मौजूद सबसे सुरक्षित कारों की लिस्ट में टॉप पर है
- टाटा पंच के बाद लिस्ट में दूसरा नाम Mahindra XUV300 का है
- टाटा नेक्सॉन पहली मेड-इन-इंडिया मॉडल है, जिसने Global-NCAP से 5-स्टार रेटिंग हासिल किया है।
भारत में आजकल कारों में सुरक्षा को काफी ज्यादा महत्व दिया जा रहा है। ये ट्रेंड इतना बढ़ गया है कि आजकल एंट्री-लेवल हैचबैक खरीदने वाले ग्राहक भी सेफ्टी रेटिंग देखने लगे हैं। फिलहाल हम यहां आपको भारत में 10 लाख के अंदर मिलने वाली टॉप 5 सबसे सुरक्षित कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।
1. TATA PUNCH
टाटा पंच भारत में मौजूद सबसे सुरक्षित कारों की लिस्ट में टॉप पर है। इसे एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए Global-NCAP द्वारा 16.45 पॉइंट्स दिए गए हैं। ये कार 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पायरेटेड रेवोट्रोन पेट्रोल इंजन के साथ आती है। ये इंजन 84.48bhp का पावर और 113 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। इसकी शुरुआती कीमत 5.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, इंडिया) है।
एक्सप्रेस-वे और हाई वे पर हर 25 किलोमीटर पर चार्जिंग स्टेशन ! जानें मोदी सरकार का इलेक्ट्रिक प्लान
2. MAHINDRA XUV300
टाटा पंच के बाद लिस्ट में दूसरा नाम Mahindra XUV300 का है। इसे एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए Global-NCAP द्वारा 16.42 पॉइंट्स दिए गए हैं। इस कार में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलता है। जो 108.62bhp का पावर और 200 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इस कार के साथ 1.5-लीटर डीजल इंजन का भी ऑप्शन मिलता है जो 115.05bhp का पावर और 300Nm टॉर्क जनरेट करता है। कार में ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों ही ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.95 लाख रुपये है।
3. TATA ALTROZ
ये कार फिलहाल देश की सबसे सुरक्षित हैचबैक है। इसे एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार रेटिंग और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 4-स्टार रेटिंग मिली हुई है। इसे Global-NCAP द्वारा एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 16.13 पॉइंट्स दिए गए हैं। इसमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है। हालांकि, यहां ट्रांसमिशन के लिए केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ही ऑप्शन मिलता है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.90 लाख रुपये है।
4. TATA NEXON
टाटा नेक्सॉन पहली मेड-इन-इंडिया मॉडल है, जिसने Global-NCAP से 5-स्टार रेटिंग हासिल किया है। ये 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है। यहां ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.30 लाख रुपये रखी गई है।
एलन मस्क ने किया ऐलान, सुपरचार्जिंग स्टेशन पर डॉजकॉइन को भुगतान के रूप में स्वीकार करेगी टेस्ला
5. VOLKSWAGEN POLO
इस कार को भारत में साल 2010 में लॉन्च किया गया था। लेकिन, इसका नाम अभी भी सबसे सुरक्षित कारों की लिस्ट में शामिल है। Global-NCAP द्वारा इसे क्रैश टेस्ट में 12.54 पॉइंट्स के साथ 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग दिया गया है। ये कार दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आती है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.16 लाख रुपये है।