- TVS ने भारत में अपनी नई बाइक Apache RTR 165 RP को लॉन्च कर दिया है
- कंपनी ने नई बाइक की कीमत 1.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखा है
- ये कंपनी के सब-ब्रैंड Race Performance का पहला मॉडल है
TVS ने भारत में अपनी नई बाइक Apache RTR 165 RP को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नई बाइक की कीमत 1.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखा है। ये कंपनी के सब-ब्रैंड Race Performance का पहला मॉडल है।
ये नई बाइक Apache RTR 160 4V पर बेस्ड है पर उससे महंगी है। Apache 165 RP अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल बाइक भी बन गई है। इस बाइक को अब बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। कंपनी ने बताया है कि इस नई बाइक के केवल 200 यूनिट्स ही बनाए जाएंगे।
Royal Enfield की एडवेंचर बाइक को भारत में टक्कर देने लॉन्च हुआ Benelli का ये नया मॉडल
TVS Apache RTR 165 RP में सबसे बड़ा बदलाव जो देखने को मिलेगा वो है इंजन का। अब इसमें 164.9 cc, फोर-वॉल्व, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। जो 10,000rpm पर 19.2hp का पावर और 8,750rpm पर 14.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है। रेफरेंस के तौर पर बात करें तो RTR 160 4V 9,250 rpm पर 17.5hp का पावर और 7,250rpm पर 14.73Nm का टॉर्क जनरेट करता है। RTR 165 RP का पावर फीगर भारत में सेल में मौजूद किसी भी 160cc मोटरसाइकिल से कहीं ज्यादा है।
इस बाइक में एक स्लिपर क्लच, एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर दिया गया है। इसमें पहले की तरह 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलना जारी रहेगा। साथ ही फ्रेम और ब्रेक्स भी यहां RTR 160 4V की तरह ही होंगे। TVS ने कहा है कि सस्पेंशन इस बाइक के लिए रीट्यून्ड किया गया है।
भारत में लॉन्च हुआ ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगा 120Km, इतनी है कीमत
नई बाइक का डिजाइन RTR 160 4V की तरह ही है। हालांकि, इसमें यूनिक कलर स्कीम और सीट कवर देखने को मिलेगा। नई बाइक में रेसिंग डिकल्स, रेड अलॉय व्हील्स, कस्टमाइज्ड स्टिकर्स, ब्रास कोटेड ड्राइव चेन, नया डुअल-टोन ब्लैक और रेड सीट पैटर्न और रियर रेडियल टायर दिया गया है।