लाइव टीवी

TVS Jupiter Grand: टीवीएस ने लॉन्च की नई जुपिटर ग्रैंड, स्मार्टफोन से हो जाएगी कनेक्ट

Updated Sep 13, 2019 | 17:50 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Jupiter Grand: टीवीएस ने नई जुपिटर ग्रैंड लॉन्च कर दी है, जो ब्लूटूथ और डिजी एनालॉग इस्ट्रूमेंट कल्स्टर फीचर के साथ आती है। ये टीवीएस जुपिटर सीरीज का सबसे महंगा वेरिएंट है।

Loading ...
टीवीएस जुपिटर ग्रैंड हुई लॉन्च
मुख्य बातें
  • टीवीएस ने नई जुपिटर ग्रैंड लॉन्च कर दी है।
  • इस स्कूटर में ब्लूटूथ और डिजी एनालॉग इस्ट्रूमेंट कल्स्टर दिया गया है।
  • टीवीएस जुपिटर ग्रैंड 2019 कंपनी की जुपिटर सीरीज का सबसे महंगा वेरिएंट है।

नई दिल्ली: टीवीएस ने नई जुपिटर ग्रैंड लॉन्च कर दी है। जुपिटर ग्रैंड की नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 62,346 रुपए है। इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नए कलर स्कीम और कई नए फीचर मिलेंगे। नई टीवीएस ग्रैंड सिर्फ डिस्क ब्रेक वेरिएंट में ही उपलब्ध होगी। ब्लूटूथ फीचर वाली टीवीएस जुपिटर ग्रैंड कंपनी की सबसे ज्यादा कीमत वाली स्कूटर है। इसकी कीमत टीवीएस जुपिटर ग्रैंड डिस्क एसबीटी से 2,446 रुपए ज्यादा है। ग्रैंड डिस्क एसबीटी की कीमत 59,990 रुपए है जबकि स्टैंडर्ड जुपिटर से नई जुपिटर 8,855 रुपए महंगी है। 

इस स्कूटर में जो सबसे बड़ी अपडेट सामने आई है, वह इसका डिजी एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कल्स्टर है, जो ब्लूटूथ फीचर के साथ आता है। हालांकि ये टीवीएस एनटॉर्क 125 की तरह नहीं है। एनटॉर्क 125 में कॉल और टेक्स्ट नोटिफिकेशन, ओवर स्पीडिंग अलर्ट, अन्य डेटा जैसे ट्रिप और ओडोमीटर आदि फीचर मिलते हैं। 

यूजर्स को टीवीएस कॉन्सेप्ट एप डाउनलोड करना होगा, जो आईओएस और एंड्रॉयड दोनों पर उपलब्ध है। इस एप की मदद से ब्लूटूथ के जरिए स्कटूर को स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके साथ ही ग्रैंड में लाइट ब्लू कलर की स्कीम दी गई है, जो अंदर के पैनल के साथ मैच करता है। टीवीएस ने इसमें मरून कलर की सीट दी है, जो क्रॉस स्टीच पैटर्न के साथ आती है। 

नई जुपिटर ग्रैंड में एलॉय व्हील, एलईडी हेडलैम्प और रियर व्यू मिरर पर क्रोम ट्रिम दिया है। हालांकि नई बाइक में अपरन पर इस्तेमाल किया गया है क्रोम एलिमेंट नजर नहीं आता है। नई जुपिटर में वही पुराना 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 8 हॉर्सपावर और 8.4 एनएम के पीक टॉक उत्पन्न करता है। नई ग्रैंड बीएस 6 नॉर्म्स वाली भी नहीं है। यानी टीवीएस को ये स्कूटर अप्रैल 2020 तक अपडेट करना होगा।