- ZERO21 ने पेश किए दो इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स
- 1 बार फुल चार्ज करने पर 125 KM तक रेंज
- पैसेंजर और कार्गो सेगमेंट दोनों के लिए पेश
ZERO21 Electric Three-Wheelers: हैदराबाद आधारित एनर्जी सॉल्युशंस कंपनी ZERO21 रिन्यूवेबल एनर्जी सॉल्युशंस ने तेलंगाना स्थित अपने प्लांट में दो नए हाई स्पीड इलेक्ट्रिक ऑटो - तीर और स्मार्ट म्यूल-एक्स से पर्दा हटा लिया है. ये दो इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर्स पैसेंजर और कार्गो दोनों सेगमेंट के लिए पेश किए गए हैं. इस कंपनी को टेस्ला के एक पूर्व एक्जिक्यूटिव ने शुरू किया है और ये पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहनों को बैटरी से चलने वाला बनाने के लिए इलेक्ट्रिक किटा का उत्पादन भी करती है. इस कंपनी को पिछले साल दिसंबर में दिल्ली सरकार ले लिस्ट किया था.
सिंगल चार्ज में 125 KM तक रेंज
तीर इलेक्ट्रिक तीन-पहिया के साथ 48 वोल्ट बैटरी दी गई है जो इसे सिंगल चार्ज में 110 KM तक रेंज देती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 55 KMPL है. इलेक्ट्रिक स्मार्ट म्यूल-एक्स थ्री-व्हीलर के साथ 72 वोल्ट बैटरी दी गई है जो इसे 125 KM तक रेंज देती है और इसकी अधिकतम रफ्तार भी 55 KMPL है. ये इलेक्ट्रिक ऑटो 750 किग्रा तक भार उठा सकता है. इन दोनों के अलावा कंपनी इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट और लो-स्पीड स्मार्ट म्यूल कार्गो पैसेंजर पहले से बेच रही है. कंपनी का मानना है कि हाई स्पीड इलेक्ट्रिक तीन पहिया मार्केट में डिमांड काफी बढ़ने वाली है.
ये भी पढ़ें : जान बचाने वाली तकनीक पर काम कर रही इंटेल, गडकरी बोले हर घंटे एक्सिडेंट में मरते हैं 400 लोग
इन राज्यों में बेचती है इलेक्ट्रिक वाहन
ZERO21 का लक्ष्य भारत के सवारी और लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्टे सेगमेंट को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में बदलने का है जहां अमूमन तीन पहिया वाहन इस्तेमाल किए जाते हैं. इसके अलावा टेस्टिंग सर्टिफिकेट देने वाली रिर्च एंड डेवेलपमेंट एजेंसी, इंटरनेशनल सेंटर ऑफ ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी ने कंपनी के इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट को मंजूरी भी दे दी है. इस किट की मदद से डीजल और सीएनजी से चलने वाले तीन पहिया वाहन इलेक्ट्रिक में बदले जा सकते हैं. ZERO21 फिलहाल चंडीगढ़, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा और महाराष्ट्र में अपने वाहन सप्लाई कर रही है.