Anand Pandey, Shilpi Raj Song Banaras Ke Paan Lagelu
Shilpi Raj Bhojpuri Song Banaras Ke Paan Lagelu: जानी मानी भोजपुरी कलाकार शिल्पी राज का गाना बनारस के पान लागेलु हाल ही में रिलीज हुआ है और यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। शिल्पी राज के गाने फैंस के जुबां पर अक्सर छाए रहते हैं। खेसारी लाल, पवन सिंह की तरह उनकी दीवानगी भी जबरदस्त है। इस गाने को शिल्पी राज के साथ आनंद पांडे ने गाया है जबकि इसके बोल लिखे हैं अखिलेश कश्यप और अर्जुन आदित्य ने। राजा बनारसी ने इस गाने का म्यूजिक दिया है। आज ही रिलीज हुए इस गाने को कुछ ही घंटे में 11 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। यह गाना यूट्यूब पर टॉप सर्च में मौजूद है और बाकी भोजपुरी सितारों के गानों को टक्कर दे रहा है।