लाइव टीवी

Trisha kar Madhu: MMS लीक होने के बाद त्रिशा कर मधु ने मांगी माफी, कहा- मुझसे गलती हुई, गाली न दें'

Trisha Kar Madhu
Updated Aug 16, 2021 | 16:46 IST

Trishakar Madhu MMS Leaked: भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु का एमएमएस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद एक्ट्रेस ने आकर माफी मांगी है। इसके अलावा उन्होंने पवन सिंह के साथ फोटो शेयर की है।

Loading ...
Trisha Kar MadhuTrisha Kar Madhu
Trisha Kar Madhu
मुख्य बातें
  • भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु का एमएमएस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
  • त्रिशाकर मधु को इसके बाद सोशल मीडिया पर माफी मांगी है।
  • त्रिशाकर मधु ने पवन सिंह से भी मदद मांगी है।

मुंबई. भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु का एमएमएस सोशल मीडिया पर लीक हो रहा है। ये वीडियो उन्होंने खुद शूट करवाया है। इसके बाद उन्होंने अपने फैंस से माफी मांते हुए पवन सिंह से मदद की गुहार लगाई है।

त्रिशाकर ने सोशल मीडिया पर पवन सिंह से मदद मांगते हुए कहा, 'आप लोग गलत कमेंट न करें। मैं हेल्प मांग रही हूं पवन सिंह से इस कारण उनके साथ फोटो लगाई है। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में केवल पवन सिंह ही हैं जो केवल मदद करते हैं। लोग केवल लंबी-लंबी बातें करते हैं। ट्रोलर्स को मधु ने कहा, 'आप लोग हेल्प नहीं कर सकते हैं तो गाली मत दें, मैं मानती हूं मुझसे बहुत बड़ी गलती हुई है।'

Maybeanimageof2people,beard,peoplestandingandoutdoors

सोशल मीडिया पर लिखा- 'प्लीज डिलीट करों'
त्रिशाकर के एमएमएस का वीडियो लोग यूट्यूब पर शेयर कर रहे हैं। इसके बाद त्रिशाकर ने कहा कि प्लीज उनके वीडियो को डाउनलोड न करें। यूजर्स सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं कि उन्होंने ये सब कुछ पब्लिसिटी के लिए किया है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, 'इतने हिट गाने दिए फिर भी आपके फॉलोअर नहीं बढ़े, लेकिन जबसे आपने वो वीडियो बनाया आपके फॉलोवर्स की बाढ़ आ गई।'

कौन हैं त्रिशाकर मधु
त्रिशाकर मधु मूल रूप से बंगाल की रहने वाली  हैं। वह  भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है। वह पवन सिंह, खेसारी लाल यादव समेत भोजपुरी के कई बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं। 

यूट्यूब पर 27 साल की एक्ट्रेस के गानों को कई मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। गानों में उनका बेहद बोल्ड अंदाज देखने को मिलता है। साल 2001 में त्रिशाकर मधु ने मिस इंडिया ब्यूटीफुल स्माइल का खिताब जीता था।