Bhojpuri Chhath Geet: स्वच्छता और शुद्धता का प्रतीक माने जाने वाले महापर्व छठ पूजा की शुरुआत हो गई है। ऐसे तो पूरे देश में छठ पूजा मनाया जाता है लेकिन संपूर्ण बिहार समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड में आज के दिन एक अलग नजारा देखने को मिलता है। इस मौके पर छठ पूजा के गीत यूट्यूब पर खूब धूम मचा रहे हैं और जमकर वायरल हो रहे हैं। हम आपके लिए छठ पूजा के अवसर पर सर्वाधिक सुना जाने वाला गाना मारबा रे सुगवा धनुष सुपरहिट भोजपुरी छठ गीत लेकर आए हैं। अनुराधा पौडवाल की आवाज में इस गीत को सुनकर आप छठी मइया की भक्ति में लीन हो जाएंगे। गाने में आप छठी मइया के व्रतियों को एक घेरे में बैठकर पूजा करते हुए देख सकते हैं। आप इस भजन को सुन छठ घाट के मनोरम दृश्य का दर्शन कर छठी मइया की भक्ति में लीन हो जाएंगे। वहीं गाने को अब तक 3 करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुका है। गाने को सुरेंद्र कोहली ने कम्पोज किया है। गाने को साल 2012 में यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था। रिलीज होने के सालों बाद आज भी यह छठ के अवसर सबसे पॉपलर बना हुआ है।