Maithili Thakur Chhath Song Sona Satkuniya Ho Dinanaath: पूर्वी यूपी, झारखंड और बिहार में लोकपर्व छठ धूमधाम से मनाया जा रहा है। तीसरे दिन डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। छठ पर भोजपुरी गीत यट्यूब पर धूम मचा रहे हैं। छठ के इस पावन पर्व पर पॉपुलर सिंगर मैथली ठाकुर का छठ गीत सोना सट कुनिया, हो दीनानाथ वायरल हो रहा है। गाने में मैथिली ठाकुर महिलाओं के साथ छठ गीत गा रही हैं। ये छठ पूजा पर गाए जाने वाला एक पॉपुलर भजन है। मैथिली ठाकुर के इस गाने को यूट्यूब में अभी तक लगभग 8 लाख 92 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। आपको बता दें कि आज (10 नवंबर) छठ पूजा का तीसरा दिन है। आज छठ व्रती डूबते सूर्य को गेहूं के आटे और गुड़ व शक्कर से बने ठेकुए और चावल से बने भुसबा, गन्ना, नारियल, केला, हल्दी, सेब, फल-फूल हाथों में लेकर तालाब में खड़े होकर सूर्य को अर्घ्य देंगे।