नवरात्रि के सभी 9 दिनों में मां दुर्गा के भक्त उनकी आराधना में लीन रहते हैं, हर समय मां दुर्गा का स्मरण करने के लिए लोग भजनों को बड़े उत्साह के साथ सुनते हैं जो उन्हें शक्ति तो प्रदान करता ही है साथ में भक्तों को मां दुर्गा की भक्ति में सराबोर कर देता है। अगर आप भी मां दुर्गा के भक्त हैं तो अपने घर को मां दुर्गा के भजन से शुद्ध करें और अपनी भक्ति से मां दुर्गा को अपने घर में आने का निमंत्रण दें। हम आपके लिए आज मनोज तिवारी का एक भजन 'मईया के मुखड़ा निहाल कइले बा' लेकर आए हैं जिसे सुनकर आप आनंदित हो उठेंगे और माता की भक्ति में लीन हो जाएंगे। मनोज तिवारी ने अपने करियर की शुरुआत भजन गा कर किया था, वह मानते हैं कि जिस मुकाम पर वह आज हैं वह सब मां दुर्गा का दिया हुआ है। उनका यह भजन साबित करता है कि वह जब भी मां दुर्गा का स्मरण करते हैं वह उनकी भक्ति में खो जाते हैं।