- मैहर स्टैशन पर 16 अप्रैल तक रुकेगी सुपरफास्ट ट्रेनें
- रेलवे की तरफ से 12 कोचों की मेला स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी
- मैहर जाने वाले लोगों को मिलेगी सहूलियत
Indian Railway: मध्य प्रदेश के रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी है। आज 2 अप्रैल चैत्र नवरात्रि से 16 अप्रैल तक नवरात्रि के मेले को देखते हुए मैहर स्टेशन पर 16 सुपरफास्ट ट्रेनों का आज से ठहराव किया जाएगा। इनमें कुर्ला-गोरखपुर, कुर्ला- छपरा, चेन्नई- छपरा, सिकंदराबाद-दानापुर, वलसाड- मुजफ्फरपुर, एलटीटी- गुवाहाटी, सूरत- छपरा और एलटीटी- प्रयागराज ट्रेन को मैहर स्टेशन पर रोका जाएगा।
रेलवे द्वारा कटनी से मैहर होकर सतना के लिए 12 कोचों की मेला स्पेशल ट्रेन नं. 01127 चलाई जाएगी। यह गाड़ी कटनी से आज शनिवार सुबह 5:45 बजे रवाना हुई है और सुबह 7:40 मैहर और सतना सुबह 9:15 बजे पहुंची। वहीं वापसी में यह गाड़ी सतना से सुबह 10:40 बजे चलकर मैहर 11:25 बजे पहुंचकर वापस कटनी 13:45 बजे आ जाएगी। यह ट्रेन 16 अप्रैल के मध्य चलाई जाएगी।
कटनी से भुसावल के लिए भी ट्रेन सेवा होगी शुरू
कटनी-भुसावल-कटनी पैसेंजर ट्रेन को शुरू कर दिया गया है। ट्रेनों में स्लीपर व एसी कोच लगाए गए। कटनी-भुसावल ट्रेन में एक एसी, स्लीपर कोच व जनरल कोच सहित 12 डिब्बे लगे हैं।यह पिपरिया, इटारसी,हरदा, खंडवा, नेपानगर, बुरहानपुर सहित अन्य स्टेशन पर रुकेगी। यह ट्रेन इटारसी से सुबह 9.20 को चलेगी और अपरान्ह 15.40 को खंडवा पहुंचेगी। आज दो अप्रैल से कटनी से भुसावल ट्रेन सेवा भी शुरु हो जाएगी।
कानपुर से अहमदाबाद के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
इसके अलावा रतलाम से होकर जाने वाली 01905/01906 कानपुर सेंट्रल-अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल स्पेशल ट्रेन को स्पेशल किराया के साथ 4 अप्रैल से चलाया जाएगा।01905 कानपुर-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस चार अप्रैल से 27 जून तक कानपुर सेंट्रल से प्रति सोमवार रतलाम होते हुए मंगलवार अहमदाबाद पहुंचेगी। वही 01906 अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस पांच अप्रैल से 28 जून तक अहमदाबाद से प्रति मंगलवार रतलाम होते हुए बुधवार कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। ट्रेन में एक सेकंड एसी, 8 थर्ड एसी, 8 स्लीपर व 5 सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।