- तीन नए और दो पुराने रूट पर बसों का संचालन शुरू
- भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड की ओर से शुरू किया गया संचालन
- इन सिटी बसों में न्यूनतम 7 और अधिकतम 42 रुपए है किराया
Bhopal City Bus News: राजधानी भोपाल की सड़कों पर शुक्रवार से 40 नई सीएनजी बसें दौड़ने लगी हैं। इन बसों को 3 नए और 2 पुराने रूट पर चलाया गया। बता दें कि इसके बाद सिटी में 21 रूट पर कुल 313 बसें हो गई हैं। नई सीएनजी बसों का संचालन सूखी सेवनिया रूट पर भी किया जा रहा है। बता दें कि इससे यात्रियों को आने-जाने में सुविधा होगी। सूखी सेवनिया में पहली बार सिटी बसों का परिचालन किया गया है।
बता दें कि चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, महापौर मालती राय, विधायक रामेश्वर शर्मा ने बसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। अमृत योजना के अंतर्गत भोपाल शहर के वासियों की सुविधा एवं पर्यावरण अनुकूलता के चलते 300 नई सीएनजी बसों के संचालन को मंजूर दी गई है। पहले चरण में 40 बसें शुरू की जा रही हैं। जिनका संचालन आज यानी शुक्रवार से शुरू हो गया है। बीसीसीएल (भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड) इनका संचालन कर रही है।
सवा लाख यात्री करते हैं सिटी बसों से सफर
मिली जानकारी के अनुसार भोपाल में सिटी बसों में एक दिन में करीब सवा लाख यात्री सफर करते हैं। किराए के रूप में उन्हें न्यूनतम 7 और अधिकतम 42 रुपए देने होते हैं। बता दें कि अब तक भोपाल के 18 रूट पर अभी कुल 273 बसें चलती हैं। ये बसें शहर के सभी इलाकों को कवर करती हैं। ये बसें बैरागढ़ के निकट चिरायु अस्पताल से लेकर अवधपुरी, अयोध्या बायपास, करोंद, एमपी नगर, मिसरोद, होशंगाबाद रोड, कटारा हिल्स, बैरागढ़ चिचली, गांधीनगर, बंगरसिया, रायसेन रोड, लांबाखेड़ा, भौंरी समेत अधिकांश शहर के इलाकों में चलती हैं।शुक्रवार से 40 नई सीएनजी बसें और इनमें जुड़ गईं।
हाईटेक सुविधाओं से लैस हैं ये बसें
बता दें कि सभी बसों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। जीपीएस सिस्टम से ट्रैकिंग की सुविधा है। मोबाइल एप के जरिए बसों के आवागमन की जानकारी मिल सकती है। कैशलेस सुविधा भी शुरू कर दी गई है। मोबाइल पास एवं मासिक स्मार्ट कार्ड की सुविधा इन बसों में है। बसों के अंदर ईटीवीएम मशीन के जरिए स्मार्ट टिकटिंग की सुविधा भी मिल रही है।
ये है शुरू की गई बसों का रूट
बता दें कि नई बसें सूखी सेवनिया से नेहरू नगर वाया- भानपुर ब्रिज, करोंद मंडी, बस स्टैंड, पीएंडटी चौराहा, नेहरूनगर तक जाएंगी। इसी तरह सैर सपाटा से ट्रांसपोर्ट नगर वाया- नेहरू नगर, कोलार तिराहा, सुभाष स्कूल, बोर्ड ऑफिस, पिपलानी पेट्रोप पंप, कोकता ट्रांसपोर्ट नगर तक बसों का संचालन होगा। बता दें कि मुबारकपुर चौराहा से कटारा हिल्स वाया- सागर काॅलेज, एयरपोर्ट तिराहा, गांधीनगर, करोंद मंडी, कैंची छोला, बस स्टैंड, न्यू मार्केट, 1250 अस्पताल, एम्स कटारा हिल्स तक बसों का संचालन होगा। इसी तरह नारियलखेड़ा से अयोध्या नगर वाया- बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, न्यू मार्केट, एमपी नगर, पिपलानी रत्नागिरी, अयोध्या नगर तक और चिरायु अस्पताल से मंडीदीप वाया- चिरायु अस्पताल, संत हिरदाराम नगर, न्यू मार्केट, बोर्ड ऑफिस, मंडीदीप तक बसों का परिचालन होगा।