- इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन की वेबसाइट पर होगी टिकट बुक
- इस रूट पर यात्रियों के दबाव को देखते हुए विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय
- रक्षाबंधन से पहले चलनी शुरू होंगी विशेष ट्रेनें
Rani Kamalavati Station: भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और रीवा स्टेशन के बीच यात्रियों के बढ़े दबाव को देखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। दोनों ओर से आठ विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाना है। रक्षाबंधन से पहले इन ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा। बता दें इस रूट पर पहले से एक विशेष साप्ताहिक ट्रेन परिचालित की जा रही है।
विशेष आठ ट्रेनों के टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन की वेबसाइट पर जाकर यात्री अपना टिकट बुक कर सकते हैं। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन के काउंटर से भी टिकट बुक हो रहा है।
अगरतला के बीच चलेगी एक विशेष ट्रेन
रानी कमलापति स्टेशन से अगरतला के बीच एक विशेष ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। दूसरे रेलवे जोनों द्वारा भी विशेष ट्रेनें परिचालित कराई जाएंगी। ट्रेनें भोपाल और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेंगी। बता दें कि रानी कमलापति से रीवा के बीच रेवांचल एक्सप्रेस हर दिन चलती है। इसमें हमेशा यात्रियों की संख्या काफी अधिक रहती है। अब विशेष ट्रेनें चलने से यात्रियों को राहत मिलेगी।
ये हैं विशेष ट्रेनें
ट्रेन नंबर 02189 पांच 19 अगस्त तक रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट विशेष हर शुक्रवार को रानी कमलापति स्टेशन से रात 10.15 बजे चलेगी और रीवा स्टेशन सुबह 7.20 बजे पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट विशेष 6 से 20 अगस्त तक हर शनिवार को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे चलेगी और रानी कमलापति स्टेशन सुबह 4.30 बजे पहुंचेगी। ट्रेन 02179 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट विशेष 7 से 14 अगस्त तक प्रति रविवार को रानी कमलापति स्टेशन से रात 9.15 बजे चलकर सुबह 7.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 02180 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट विशेष 8 से 15 अगस्त तक हर सोमवार को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे चलेगी। अगले दिन सुबह 4.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 02184 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट विशेष 9 से 16 अगस्त तक मंगलवार को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे चलेगी और अगली सुबह 4.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।