भोपाल : मध्य प्रदेश के देवास में एक दो मंजिला इमारत के जमींदोज होने की घटना में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 9 लोगों को बचाया गया है। एक व्यक्ति को मलबे के नीचे से निकालने में सफलता मिली है। एनडीआरएफ मौके पर राहत एवं बचाव कार्य समाप्त हो गया है। यह घटना मंगलवार को देवास के लाल गेट इलाके के पास हुई।
एक व्यक्ति को मलबे से निकाला गया
एनडीआरएफ का कहना है कि देवास के लाल गेट इलाके के पास जहां इमारत गिरी, वहां राहत एवं बचाव कार्य अभियान समाप्त हो गया है। इस हादसे में कुल नौ लोगों को बचाया गया है। एनडीआरएफ के अधिकारी ने बताया, 'मलबे से दो शव बरामद हुए हैं और एक व्यक्ति को मलबे के नीचे से निकाला गया।' इससे पहले देवास पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिवदयाल ने बताया कि नौ लोगों को बचानकर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
बता दें कि महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में भी इमारत गिरने की घटना सामने आई है। सोमवार को रायगढ़ जिले के महाड कस्बे में स्थित तारिक गार्डेन इमारत जमींदोज हो गई। इस घटना में कम से कम 12 लोगों की जान गई है। पुलिस ने इस हादसे के लिए तारिक गार्डेन के बिल्डर, ऑर्चिटेक्ट सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।