- कोलार पाइप लाइन की लीकेज सुधार के चलते नहीं होगी पानी की आपूर्ती
- कोलार लाइन से जुड़े 60 से अधिक इलाकों में नहीं होगी जलापूर्ति
- दो दिन तक नर्मदा पाइप लाइन से नहीं हो पाई थी सप्लाई
Bhopal Municipal Corporation News: भोपाल के बावड़ियाकलां ब्रिज के पास नर्मदा लाइन में हुए लीकेज को नगर निगम ने 10 घंटे में सही कर लिया है। सुबह 8 बजे से निगम की टीम सुधार में लगी थी और शाम 6 बजे काम पूरा कर लिया गया था। इसके बाद टंकियां भरी जाने लगी हैं। अधिकारियों का दावा है कि 21 जून को नर्मदा लाइन से नियमित रूप से सप्लाई शुरू है। अब 22 जून से कोलार लाइन का लीकेज सुधार करने की तैयारी है। इसके चलते 22 और 23 जून को कोलार लाइन से जुड़े लगभग 60 से अधिक इलाकों में सप्लाई नहीं होगी।
मिली जानकारी के अनुसार कोलार जलप्रदाय प्रोजेक्ट की ग्रेविटी मेन और फीडर मेन पाइप लाइनों में लीकेज सुधार के लिए 22 जून की सुबह 8 बजे से काम शुरू होगा, जो रात 12 बजे तक चलता रहेगा। 16 घंटे के शटडाउन से 22 और 23 जून को कोलार लाइन से जुड़े 60 से अधिक इलाकों में पानी की आपूर्ति नहीं होगी।
इन इलाकों में नहीं होगी सप्लाई
जानकारी के लिए बता दें कि अरेरा कालोनी (ई-1 से ई-5), रेलवे कॉलोनी हबीबगंज, 1100 क्वार्टर, ब्लॉक नंबर 89 शासकीय आवास, जनता क्वार्टर, मीरा नगर, चार इमली, पंचशील नगर, प्लेटीनम प्लाजा, शास्त्री नगर, जवाहर चौक, जवाहर बाल उद्यान, बाणगंगा, गिन्नौरी, मोती मस्जिद, वहीदिया टंकी, निशातपुरा, पिंजोमल टैंक, पुराना बस स्टैंड, बाल विहार, कॉजी कैम्प, नेहरू नगर, वैशाली नगर, कोटरा शासकीय आवास, बघीरा अपार्टमेंट में पानी की कटौती रहेगी। साउथ टीटी नगर, 228 क्वार्टर, अंबेडकर नगर, सरस्वती नगर, 25वीं बटालियन, गीतांजलि कॉम्पलेक्स, संजय कॉम्पलेक्स, शाहपुरा ए, बी और सी सेक्टर, गुलमोहर, त्रिलंगा, ई-7 एक्सटेंशन गौरागांव, बिशनखेड़ी, सेवनिया गौड़, नीलबड़, शाहपुरा छावनी, इस्लामपुरा, नदीम रोड, लखेरापुरा, चौकसे नगर, बाफना कॉलोनी, शांतिनगर टंकी, चूना भट्टी, इब्राहिमपुरा टंकी, बुधवारा, शबरी नगर, राहुल नगर, पंपापुर, ग्रीन पार्क कॉलोनी सहित कई इलाकों में भी पानी की आपूर्ति नहीं होगी।
22 दिन पहले आए आंधी-तूफान से आपूर्ति हुई प्रभावित
प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 22 दिन पहले आंधी-तूफान के कारण जहानपुर के पास 132 केवीए लाइन के पांच टॉवर गिर गए थे। इस कारण हिरानी स्थित पंप हाउस पर बिजली सप्लाई भी बाधित हो गई थी, जिससे जलप्रदाय व्यवस्था भी गड़बड़ा गई थी। दो दिन तक नर्मदा लाइन से पानी की सप्लाई नहीं हो पाई थी और लोगों को काफी परेशान होना पड़ा था।