केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2022-23 के लिए आम बजट पेश करने के दौरान कई अहम घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि 2022-23 में प्रभावी पूंजीगत व्यय 10.68 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जो जीडीपी का 4.1 प्रतिशत होगा। बजट में अगले एक साल में पीएम आवास योजना के तहत 48 हजार करोड़ रुपये की लागत से 80 लाख मकान बनाए जाने की घोषणा की गई तो 'हर घर नल से जल' योजना के लिए 60 हजार करोड़ रुपये के आंवटन का प्रस्ताव रखा गया। यहां बजट की खास बातों को ग्राफिक्स में समझिये :