- 209 बस क्यू शेल्टर बनाने में खर्च होंगे 7.31 करोड़ रुपये खर्च
- कई तरह की हाईटेक सुविधाओं से लैश होंगे ये क्यू शेल्टर
- वर्ष के आखिर तक यह बस क्यू शेल्टर बनकर तैयार हो जाएंगे
Chandigarh News: चंडीगढ़ में अलगे साल से यात्रियों को बस का इंतजार बारिश में भीगकर या फिर धूप में खड़े होकर नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि अब शहर में बस क्यू शेल्टर की तस्वीर बदलने वाली है। लंबे इंतजार के बाद नए बस क्यू शेल्टर बनाने का कार्य शुरू हो गया है। अधिकारियों ने इस योजना की जानकारी देते हुए बताया कि, शहर में 7.31 करोड़ रुपये खर्च कर 209 बस क्यू शेल्टर बनाए जाने हैं। कुछ जगहों पर इनका निर्माण शुरू हो गया है। इस वर्ष के आखिर तक यह बस क्यू शेल्टर बनकर तैयार हो जाएंगे। ये बस क्यू शेल्टर कई तरह की हाईटेक सुविधाओं से लैश होंगे।
प्रशासिनक अधिकारियों के अनुसार, शहर के अंदर जो नए बस क्यू शेल्टर बनाए जाएंगे वे सभी कंक्रीट के होंगे। इन्हें मॉर्डन आर्किटेक्चर वर्क को ध्यान में रखकर सेक्टर-17 में पहले से बने शेल्टर की तरह ही तैयार किया जाएगा। बता दें कि, यह बस क्यू शेल्टर 2017 में बनकर तैयार हुआ था। उस समय घोषणा की गई थी कि, इसी तरह से शहर के अन्य शेल्टरों को भी बनाया जाएगा, इनका कार्य शुरू होने में पांच साल लग गए। इस बार सभी बस क्यू शेल्टर कंक्रीट के बनाए जा रहे हैं, जिससे ये काफी मजबूत रहेंगे।
नए बस क्यू शेल्टर हाईटेक और सुविधायुक्त होंगे
अधिकारियों के अनुसार, नए बस क्यू शेल्टर हाईटेक होंगे। ये सभी पैसेंजर इन्फॉर्मेशन बोर्ड से लैश होंगे। इससे बस यात्रियों को काफी सुविधा होगी और बस का रियल टाइम पता चल पाएगा। यात्री पता कर सकेंगे कि उनकी बस स्टॉप पर कितनी देर में आ रही है। इनमें रात को रोशनी भी होगी। इसके अलावा भविष्य में इन्हें एयर कंडीशनर बनाने का विकल्प भी रहेगा। इसके अलावा नए बस क्यू शेल्टर का डिजाइन दिव्यांगों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर किया जाएगा। इन शेल्टर के बैक साइड में साइकिल स्टैंड भी होगा। जहां पर लोग अपनी साइकिल पार्क कर बस पकड़ सकेंगे।