इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में 2019 विश्व कप चैंपियन इंग्लैंड के 10 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल आईपीएल जैव-सुरक्षित माहौल में यूएई में आयोजित हो रहा है। जानिए इंग्लैंड के खिलाड़ियों को नीलामी में कितने रुपए में खरीदा गया था।
बेन स्टोक्स- राजस्थान रॉयल्स ने 2019 आईपीएल नीलामी में इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को 12.5 करोड़ रुपए में खरीदा था। इससे पहले वह 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजांयट के लिए खेल चुके हैं, जिसने उन्हें 14.5 करोड़ रुपए में खरीदा था। आईपीएल 2019 में राजस्थान रॉयल्स के लिए स्टोक्स ने 9 मैचों में 123 रन बनाए और 6 विकेट झटके। इस साल टीम को उनसे दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है।
जोस बटलर - राजस्थान रॉयल्स ने इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को 2018 आईपीएल नीलामी में 4.4 करोड़ रुपए में खरीदा था। इससे पहले वह मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं। आईपीएल 2019 में बटलर ने 8 मैचों में 311 रन बनाए थे, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं।
इयोन मॉर्गन - इंग्लैंड को विश्व कप जिताने वाले कप्तान इयोन मॉर्गन को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 5.25 करोड़ रुपए में खरीदा था। मॉर्गन ने 2019 आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया था। इससे पहले वह सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
टॉम बैंटन - कोलकाता नाइटराइडर्स ने इंग्लैंड के बल्लेबाज को उनकी बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए में खरीदा था। यह आईपीएल में बैंटन का पहला अनुभव होगा। इससे पहले वह बीबीएल, पीएसएल और अबुधाबी टी10 लीग में हिस्सा ले चुके हैं।
टॉम करन - टॉम करन को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2019 नीलामी में उनकी बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए में खरीदा था। आईपीएल 2019 में टॉम करन ने हिस्सा नहीं लिया था। इससे पहले वह कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेल चुके हैं।
मोइन अली - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इंग्लैंड के ऑफ स्पिन ऑलराउंडर मोइन अली को 1.7 करोड़ रुपए में खरीदा था। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 11 मैचों में 220 रन बनाए थे और 6 विकेट चटकाए थे।
जॉनी बेयरस्टो - सनराइजर्स हैदराबाद ने इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को 2.2 करोड़ रुपए में खरीदा था। बेयरस्टो ने आईपीएल में धमाकेदार डेब्यू किया और 10 मैचों में एक शतक और दो अर्धशतकों की मदद से 445 रन जमाए। उन्होंने डेविड वॉर्नर के साथ कई महत्वपूर्ण साझेदारियां भी की।
सैम करन - चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर सैम करन को 5.50 करोड़ रुपए में खरीदा था। करन ने आईपीएल 2019 में 9 मैचों में 95 रन बनाए और 10 विकेट चटकाए। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हैट्रिक भी ली थी।
क्रिस जॉर्डन - किंग्स इलेवन पंजाब ने क्रिस जॉर्डन को 3 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा। जॉर्डन ने पिछले साल आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया था। इससे पहले वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।