टेस्ट चैंपियनशिप का सबसे बड़ा स्कोर न्यूजीलैंड के नाम पर दर्ज है। न्यूजीलैंड ने जनवरी 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट खोकर 659 रन बनाकर पारी घोषिथ कर दी थी। कीवी टीम ने यह मैच एक पारी और 176 रन से जीता था।
चैंपियनशिप में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर श्रीलंका ने बनाया। श्रीलंका ने अप्रैल 2021 में बांग्लादेश के विरुद्ध 648/8 का पहाडा जैसा स्कोर खड़ा किया था। श्रीलंका और बांग्लादेश का यह टेस्ट ड्रॉ पर छूटा था।
दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दिसंबर 2020 में खेला टेस्ट काफी यागदार रहा। इस टेस्ट में फाफ डु प्लेसिस 199 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 621 रन का स्कोर बनाया था। अफ्रीकी टीम ने यह मुकाबला पारी और 45 रन से अपने नाम किया था।
टेस्ट चैंपियनशिप में पांचवां सबसे बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया ने बनाया है। कंगारू टीम ने नवंबर 2019 में पाकिस्तान के सामने 3 विकेट गंवाकर 589 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पारी और 48 रन से जीत हासिल की थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल